टिकट चेकिंग अभियान से एक लाख 90,055 रूपये की वसूली

बिलासपुर. टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम हेतु लगातार टिकट चेकिंग अभियान मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में दिनांक 07 अगस्त 2019 को वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री के.सी.स्वाइन के नेतृृत्व में नैला स्टेशन में एम्बूश, उसलापुर स्टेशन में किलाबंदी तथा उसलापुर-अनूपपुर-बिजुरी-मनेन्द्रगढ सेक्शन में गाडियों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई एवं टीटीई स्टाफ भी शामिल थे। अभियान के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते पाये गये यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस अभियान में कुल 365 मामलों से 1,90,055 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 174 मामलों से 1,32,820 रूपये, अनियमित टिकट के 113 मामलों से 46,390 रूपये तथा बिना बुक किये गये लगेज के 78 मामलों से 10,845 रूपये शामिल हैं।