ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

बिलासपुर. रतनपुर बेलगहना मार्ग के नवापारा में एक 30 वर्षीय बाईक चालक ट्रेलर की चपेट में आ गया, ट्रेलर के चक्के में दबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले ली जांच कर रही है।बाईक सवार युवक रतनपुर से बेलगहना की ओर जा रहा था, वह नवापारा रोड में पहुंचा था, तभी सामने बेलगहना की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-04-एमबी-7870 के चालक ने तेज रफ्तार में चलाते हुए, उसे सामने से ठोकर मार दिया, जिसके युवक की बाईक ट्रेलर के सामने चक्के में फंस गई, और युवक ट्रेलर के बीच के चक्के में दब गया। जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दूसरे ट्रेलर की मदद से शव को बाहर निकलवाया, साथ ही आसपास खड़े ग्रामीणों से मृतक की पहचान की कोशिश की, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। रतनपुर पुलिस ने मृतक का शव मरचुरी भेज दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!