May 12, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

फिजियाथेरेपिस्ट, हेल्पर, अटेंडेंट के पदों पर भर्ती आवेदन 8 अगस्त तक : जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्रों में फिजियाथेरेपिस्ट के 04 पद हेल्पर, आया तथा अटेंडेंट के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर प्राप्त कर सकते है। विज्ञापन एवं आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी बिलासपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।

स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 अगस्त तक : जिले के दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा देने के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत 5 स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। इच्छुक आवेदक आवेदन प्रारूप एवं विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।  आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी बिलासपुर के पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 21 में स्थित सहायक जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।

निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 अगस्त तक  : जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवसीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 5 अगस्त तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक बिलासपुर के पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 17 स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते है। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को सी.एन.सी. मशीन ऑपरेटर कोर्स के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स 3 माह का है तथा इसके लिए न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है। पात्र आवेदकों को रायपुर स्थित सीपेट में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिले में अब तक 460.5 मि.मी. बारिश : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   460.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 359.6 मि.मी. से 100.9 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश  561.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 262.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 430.5 मि.मी., मस्तूरी तहसील में 547 मि.मी., तखतपुर में 555.8 मि.मी, कोटा में 439 मि.मी., सीपत में 473.2 मि.मी, बोदरी में 494.3 मि.मी., बेलगहना 381.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

अब टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार : कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में टीकाकरण की गति बढ़ाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस कारण टीकाकरण की गति बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिल्हा, कोटा, मस्तूरी, तखतपुर तथा बिलासपुर शहरी क्षेत्र में 17 जुलाई को 2 हजार 924 लोगों को कोविड टीका लगाया गया था। 19 जुलाई को यह आँकड़ा बढ़ गया और 8 हजार 841 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा रहा है। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में इसके लिए टीकाकरण केंद्र बनाये गये है। अभियान के तहत ऐसे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनके कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज लगे 6 माह एवं 26 सप्ताह हो गए है, वे प्रिकॉशन डोज लगवा सकते है। जिले में इस विशेष टीकाकरण अभियान के 120 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इनमें समस्त अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल एवं कॉलेज शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 26 स्थानों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में 94 स्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। टीकाकरण अभियान जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के समन्वय से चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने अपील की है कि जिले के ऐसे पात्र नागरिक जो कोविड-19 टीका नहीं लगवाये है एवं जो दूसरा डोज लगवा चुके है, वे निर्धारित ड्यू समय में प्रिकॉशन डोज लगवा लें। इसके अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों को भी निर्धारित समय में कोविड टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए कर्मचारी संघ ने विभागों में जाकर मांगा समर्थन
Next post टीकाकरण के लिए भटक रहे लोग, समय पर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी
error: Content is protected !!