तेल गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर खाक
बिलासपुर.रविवार देर रात को शनिचरी मछली बाजार के पास स्थित तेल गोदाम एवं दुकान में भीषण आग लग गई। जहां आग पर काबू पाने में एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा वहीं आगजनी की घटना से दुकान संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दीपक गंगवानी द्वारा संचालित गुरु कृपा ट्रेडर्स में तेल का कारोबार किया जाता है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 1:00 बजे के आसपास लोगों ने दुकान से धुआं और लपटें उठती देखी। जिसके बाद संचालक और नगर निगम फायर बिग्रेड को फोन किया गया। इस बीच गोदाम में बड़ी मात्रा में तेल होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक आग बुझाने का सिलसिला चलता रहा । फायर ब्रिगेड ने 15 बार की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया । गोदाम में तेल होने के कारण आग पर काबू पाना इतना मुश्किल पेश आया। इस आगजनी के कारण आसपास के दुकानदार भी खौफ में थे भीड़भाड़ वाले इस इलाके में इस अग्निकांड के बाद हड़कंप मच गया था, जिस पर दमकल ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया। गौरतलब हो कि जहां इस अग्निकांड से दुकान संचालक को करीब लाख रुपये का नुकसान हुआ है।तो वहीं बड़ी घटना को बढ़ने से पहले फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए आगजनी घटना पर काबू पाया।