October 17, 2019
त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड सुधारे जायेंगे

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर बिलासपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड सुधारा जा रहा है और राशनकार्ड में परिवार के जिन सदस्यों के नाम छूट गये हैं, उनके नाम भी जोड़े जा रहे हैं। इन परिवारों को सुधारे गये नवीनीकृत राशनकार्ड के अनुसार आगामी माहों में खाद्यान्न का आबंटन किया जायेगा। जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य के तहत बिलासपुर शहरी क्षेत्र में नगर निगम बिलासपुर, नगर पंचायत बिल्हा, बोदरी, मल्हार, रतनपुर, कोटा, तखतपुर, गौरेला एवं पेण्ड्रा तथा ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत कोटा, तखतपुर, बिल्हा मस्तूरी, गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में डाटा एण्ट्री का कार्य किया जा रहा है। साथ ही त्रुटि पाये जाने पर सुधार कर एण्ट्री किया जा रहा है एवं राशनकार्डों का पीडीएफ तैयार किया जा रहा है।