दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

बिलासपुर. 73वॉं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं सभी मंडलों सहित 15 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय ध्वज पारंपरिक व उत्साह पूर्वक के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के एन.ई.इंस्टिट्यूट ग्राउन्ड, बिलासपुर में प्रातः 08.30 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक द्वारा प्रातः 09.00 बजे सुमधुर राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ग्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा। तदुपरांत मुख्य अतिथि श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक उपस्थित रेल कर्मियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सपरिवार एवं स्कूली बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन के पश्चात् रेलवे परिक्षेत्र में स्थित स्कूलों के बच्चों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे, इसके उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।
बिलासपुर मंडल में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन : 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक परिसर में प्रातः 8.00 बजे से स्वतंत्रता दिवस-समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रातः 8.00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल राष्ट्रगान के सुमधूर धुन के साथ ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमुह को संबोधित करंेगे। इसके उपरान्त आरपीएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाईड, सेन्ट जाॅन्स एम्बुलेंस एवं एनसीसी द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया जायेगा।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय सहित सभी शाखाधिकारी अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।