दिल्ली पुलिस ने 49 लोगों को भेजा नोटिस, आज से पूछताछ शुरू
नई दिल्ली. JNU हिंसा (JNU Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एसआईटी आज से 49 छात्रों से पूछताछ शुरू करेगी. सभी छात्रों को पूछताछ के लिए अलग-अलग वक्त दिया गया है जबकि छात्राओं को पूछताछ के लिए उनसे दिन और समय पूछा गया है. उन्हें क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं आना होगा. वो जहां बताएंगी महिला अफसर उनसे वहीं पूछताछ करेंगी. इसके अलावा कई और छात्रों की पहचान हुई, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पुलिस ने सभी को अलग-अलग समय पर पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने जिन लड़कियों को नोटिस दिया उनसे बोला गया है कि आप खुद पूछताछ का समय और जगह बताएं जिससे की तय समय पर दिल्ली पुलिस की महिला अफसर आपसे पूछताछ कर सकें. लड़कियों के अलावा अन्य लोगों को कमला मार्केट स्थिति क्राइम ब्रांच के SIT दफ्तर में आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है. नोटिस मिलने वाले लोगों में अगर कोई पूछताछ में शामिल नहीं होता है तो उसे फिर नोटिस भेजा जाएगा.
बता दें कि जेएनयू परिसर में 5 जनवरी हिंसा भड़कने के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं. पुलिस ने कहा था कि इन संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं. पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से प्राप्त फुटेज का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धों की पहचान की है. जेएनयू में 5 जनवरी को काबपोशों द्वारा किए गए हमले में 30 से अधिक छात्रों और प्रोफेसरों को चोटें आईं थीं.
VC ने छात्रों से की अपील
इसके अलावा JNU के वीसी ने स्टूडेंट्स से कैंपस में वापस लौटने और विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है. वीसी ने कहा कि कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम किए जा रहे हैं और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का माहौल दोबारा से बहाल हो रहा है. यूनिवर्सिटी में आज से कक्षाएं शुरू हो रही हैं. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.