April 18, 2024

Coronavirus : देश में फिर बढ़ने लगने संक्रमितों के आंकड़े, एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के पार


नई दिल्ली. देश में महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, नए मामलों में 86 प्रतिशत 5 राज्यों से हैं.

पांच राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले
मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 6,971 नए केस सामने आए हैं. वहीं केरल से 4070, तमिलनाडु से 452, कर्नाटक से 413 और पंजाब से 348 नए मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़, एमपी में बढ़ रहे हैं नए केस

महाराष्ट्र, पंजाब और केरल उन 5 राज्यों में हैं, जहां पिछले एक हफ्ते से कोरोना (Coronavirus) के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. अन्य दो राज्य छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से हुई मौतों में से 78.31 प्रतिशत इन्हीं पांच राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 35, केरल में 15, पंजाब में 6, छत्तीसगढ़ में 5 और मध्य प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना के 1 लाख 50 हजार मामले
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार तक देश में कोरोना (Coronavirus) के 1 लाख 50 हजार 55 एक्टिव केस थे. ये मामले कुल संक्रिमतों का 1.36 प्रतिशत है. वहीं राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में देश के 7 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.

कोरोना पॉजिटिव रेट 5.20 प्रतिशत पर पहुंचा
मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार तक कोरोना (Coronavirus) का पॉजिटिविटी रेट 5.20 प्रतिशत था. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट महाराष्ट्र का चल रहा है. मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 हो गया है.

देश में कोरोना के कितने मामले?
भारत में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1 करोड़ 10 लाख 15 हजार 863 हैं. इसमें से 1 लाख 44 हजार 332 एक्टिव केस हैं. वहीं 1 करोड़ 7 लाख 10 हजार 483 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 56 हजार 498 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs ENG : Motera में R Ashwin का इंतजार कर रहा है ये बड़ा रिकॉर्ड
Next post हेल्थ वेबिनार में बोले PM Modi, देश को स्वस्थ रखने के लिए इन 4 मोर्चों पर काम कर रही सरकार
error: Content is protected !!