April 29, 2020
दिल खोल के दान करिए … अभी बहुत से भगोड़े रह गए हैं जिनका कर्ज माफ करना है!!
बिलासपुर.देश के किसानों से भी ज्यादा गरीब है ऐ लोग संकट मे मदद् बड़े कर्जदारों के 68हजार करोड़ की माफ़ी सचमुच मे सच्ची मानव सेवा है 15 लाख जन-धन के खातों मे आनें का इंतजार करतीं जनता के भाग्य मे गरीबी महामारी बेरोजगारी बड़ी है फौजी जवानों सैन्य पेंशनरों व सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते काटकर अरबों-खरबों के मालिकों के कर्जे माफ़ हो रहे हैं सचमुच में आप है तो सबकुछ मुनकिन है!
रोजी-रोटी की मार झेलते करोड़ों मजदूरों को शहर से गांव लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है देश दुनिया मे करोना महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ और देश के मुखिया लोगों को थाली ताली मोमबत्ती टाॅर्च की रोशनी चकाचौंध में अरबों रुपये के कर्जदारों की जिन्दगी रौशन करने मे लगें हुए थे अंध मुख बधिर भक्तों को दिखाई नहीं देगा वे बड़ी बेशर्मी से इसे राष्ट्र हितों का फैसला बताने की पैरवी करने मे तनिका भी संकोच नहीं करेंगे नपुंसक जो है गुलाम मानसिकताओं का पाठ जो पढ़ाएं जातें है “पुरुषार्थ विहीन समाज” ही ऐसे कृत्यों को मांफ करेगा! “संकट मे है देश ऐ मदमस्त है अरबों का हो माफ़ केश” जय हो राष्ट्रवादी देशभक्तों की पार्टी जय हो !!
महेश दुबे ” टाटा महाराज ” सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़