दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के समय-सारिणी में हुआ आंशिक परिवर्तन

File Photo

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 से गाड़ी संख्या 02885/ 02886 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग  त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।  इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाडी की गति को बढाई जा रही है ।

दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 से गाडी संख्या 02883/ 02884 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग  त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा है । यह गाड़ी संख्या 02883 दुर्ग–निजामुद्दीन त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग  से प्रत्येक शनिवार, सोमवार, गुरुवार व शुनिवार को  03 से 31 दिसंबर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार निजामुद्दीन से गाड़ी संख्या 02884 निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार व  रविवार को 04 दिसम्बर, 2020 से 01 जनवरी, 2021 तक चलेगी । इसी यह गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी टू कम एसी थ्री,  07 स्लीपर, 01 पेंट्रीकर,  02 पावरकार तथा 03 सामान्य  सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी ।

एलटीटी–हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार :   रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 02101/ 02102 एलटीटी–हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01 दिसम्बर, 2020  से 31 दिसम्बर, 2020  तक किया जा रहा है ।  गाड़ी संख्या 02101 एलटीटी-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 दिसम्बर, 2020  से 29 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को एलटीटी से चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02102 हावड़ा-एलटीटी द्वि- साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 दिसम्बर, 2020  से 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को हावड़ा चलेगी । इस गाड़ी की समय सारणी, ठहराव एवं कोच में कोई परिवर्तित नहीं किया ।  इस गाड़ी में केवल कनफर्म  टिकट यात्रियो को यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!