देश में 2 लाख के करीब हुए कोरोना के मामले, लेकिन इस मामले में बड़ी राहत


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित  मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के करीब हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक,  देश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,98706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 8171 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 204 लोगों की मौत हुई है. अब तक 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5598 हो गया है. 97581 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर में सुधार हो रहा है. वर्तमान में यह 48.07 प्रतिशत है. डेथ रेट में धीरे-धीरे कमी आ रही है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हजार हो गई है. 30 हजार लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश में कोविड रोगियों की संख्या 23,495 हो गई है.

भारत अब अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद विश्व में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित सातवां देश है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 15 अप्रैल तक 11.42 प्रतिशत थी जो तीन मई तक बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गई. 18 मई तक यह 38.29 प्रतिशत हो गई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!