May 7, 2024

जागरुकता अभियान : हमने अब ठाना है असली हेलमेट ही लगाना है


नोएडा. 4 फरवरी 2021, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के दौरान गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने यातायात से संबंधित मुद्दों के बेहतर प्रबंधन और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड सेफ्टी सेल का गठन किया। सड़क सुरक्षा सेल के गठन के समय गौतम बुध नगर की सड़कों का अध्ययन करने के उद्देश्य और यातायात से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए जिला प्रशासन, परिवहन विभाग,गैर-सरकारी संगठनों (NGO) ,स्वयं सेवी समूह के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय साझा किये गये।


रोड सेफ्टी सेल लांच प्रोग्राम के दौरान, डी.सी.पी ,यातायात द्वारा बेहद गंभीर विषय –“ *फेक व घटिया हेलमेट* ” के प्रयोग से होने वाली गंभीर परिणाम के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही जिन लोगो ने वहा नकली व घटिया हेलमेट पहना था , प्रयोग के तौर पर व समुदाय में जागरूकता फ़ैलाने हेतु उनका हेलमेट उनके हाथो से तुड़वाया और हेलमेट की क्षमता दिखाया गया , साथी ही जिनका हेलमेट प्रयोग के तौर पर तोड़ा गया थाI बाद में उन्हें अच्छी गुवात्तता वाले हेलमेट भी दिया गयाI सबसे हैरान करने कि बात यह है, कि एनसीसी की छात्राओ ने हथोड़े की छोटी सी चोट पर ही फेक व घटिया हेलमेट को तोडा, जो फेक हेलमेट के प्रयोग कि गंभीरता को दर्शाता है, कि कैसे ये नकली व घटिया हेलमेट दोपहिया वाहको के लिए जानलेवा है।


डीसीपी (ट्रैफिक) ने कहा कि, ट्रैफिक पुलिस जल्द ही एक अभियान चलाएगी और गौतमबुद्धनगर में फेक व सब-स्टैंडर्ड हेलमेट के विक्रेता और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी। “और उन्होंने ये भी कहा कि, हम एफआईआर के लिए कार्रवाई करेंगेI विषय कि गंभीरता को समझते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के मुहिम “नोएडा के लोगो का *नारा –फेक और घटिया हेलमेट से वास्ता नहीं हमरा* !” में योगदान देने के लिए, एन.जी,ओ ,स्वयंसेवी समूह, निवासी कल्याण संघ, बाजार संघ व अन्य सम्मानित व्यक्तिगत(बाइकर ,रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ) गन आगे आयेI।

बुधवार 14 अप्रैल को, यातायात पुलिस ने नोएडा के लोगो का नारा –फेक और घटिया हेलमेट से वास्ता नहीं हमारा! मुहीम को आगे ले जाते हुए नोएडा 7एक्स के कुछ हेलमेट विक्रेताओ के पास ये जागरूकता अभियान चलाया गया और जिन विक्रेताओ के पास फेक व घटिया हेलमेट पाया गया, उनको बताया गया कि वे जल्द ही फेक व घटिया हेलमेट कि बिक्री बन्द कर दे और सिर्फ आईएसआई वाले हेलमेट ही बेचे। साथ ही कुछ लोगो के हेलेमट नकली होने के कारण उन्हें उनसे ही तोड़ के दिखाया गया और फिर उन्हें असली आईएसआई मार्क के हेलमेट भी दिया गया।

जैसा कि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले ही आदेश दे दिया है ,कि हेलमेट बीआईएस की अनिवार्य सूची में है,और नकली व घटिया हेलमेट का निर्माण व बिक्री गैर कानूनी है,तथा सम्बंधित विभाग नकली व घटिया हेलमेट बनाने व बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए कानूनी तौर पर बाध्य होंगे ,जो कि 1 जून 2021 से लागू होने जा रहा है।

MoRTH के आदेश व “नोएडा के लोगों का नारा –फेक और घटिया हेलमेट से वास्ता नहीं हमरा!” मुहिम को आगे ले जाते हुए , डीसीपी (ट्रैफिक) ने आश्वासन दिया कि वो नोएडा को नकली व घटिया हेलमेट मुक्त बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करेंगे I हेलमेंट जागरूकता अभियान को नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रैक्स दिल्ली की NGO और नोयडा की 7एक्स वेलफेयर टीम के तत्वावधान में किया गया। नोयडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से टी एस आई आशुतोष कुमार सिंह जी और वरण कुमार, प्रवेश कुमार, प्रिंस शर्मा का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुमन नेगी की शार्ट फ़िल्म ‘ नेता जी ‘ हुई रिलीज, दर्शकों के चेहरे पर आई मुस्कान
Next post जिला कांग्रेस कमेटी ने सार्वजनिक किया कोविड कंट्रोल रूम के सदस्यों का मोबाइल नंबर
error: Content is protected !!