नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों ने उत्साह से सुना लोकवाणी का कार्यक्रम
बिलासपुर.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी के प्रसारण को आज नगर निगम बिलासपुर के नवनिर्वाचित महापौर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन एवं पार्षदों ने उत्साह सुना। सभी ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में लोकवाणी को सुनने के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री ने अपनी छठवीं रेडियोवार्ता में सरकार की एक साल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी उन्होंने दी। महापौर श्री रामशरण यादव ने लोकवाणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिये सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर शहर की तस्वीर बदलेगी। नए तरीके से विकास के कार्य हांेगे।