नशा बंद करना है, इसको नशा बनाईए : डाॅ.अलंग


बिलासपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर  30 जनवरी को प्रार्थना सभागृह जल संसाधन परिसर में नशा मुक्ति पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने किया। उन्होंने कहा कि नशा को बंद करना है इसको नशा बनाइए। नशा को शान बनाते हैं तो समाज, राष्ट्र, परिवार, खराब होता है। कलेक्टर ने कहा कि मन पर नियंत्रण खुद को करना है। विद्यार्थियों से कहा कि उनको प्रण करना चाहिए कि उनके घर में नशा नहीं आएगा। उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि आज जो कार्यक्रम किया जा रहा है इस श्रृखला को आगे बढ़ाएं और हर एक शिक्षा संस्थान में नशे के खिलाफ कार्यशाला करें। उन्होंने समाज से विनम्र अपील किया कि अधिक से अधिक नशा मुक्ति केंद्र खोले अधिक से अधिक लोग कांउसलर और वालिंटियर्स बने और इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें। इसके लिए प्रशिक्षण और जरूरी मदद जिला प्रशासन करेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य मानसिक चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. आशुतोष तिवारी ने प्रेजेटेंशन देकर बताया कि नशा के कारण क्या होते हैं, नशा के बाद के लक्षण, उसके परिणाम और उपचार करने के उपाय बताए। नशा से घर, परिवार, पड़ोस पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला। नशामुक्ति सलाहकार डाॅ. प्रशांत पाण्डेय ने इस संबंध में अपने विचार रखे और उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया।  सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक साहित्यकार, श्री द्वारिका प्रसाद अग्रवाल  ने नशा करने के बाद उन्हें हुए कैंसर और उससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में अपनी आपबीती सुनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने बच्चों पर नशे से पड़ने वाले दुष्प्रभाव और उससे बढ़ते हुए अपराध पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर साइंस कालेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान बताये गये। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री खलखों द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण अधिकारी श्री आर.एन. राजपूत ने नशामुक्ति पर स्वरचित गीत संगीत के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नशा उन्मूलन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पांण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्कूल कालेज के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी  के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मागांधी को दी गई श्रद्धांजलि :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। कलेक्टोरेट में कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग एवं सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष महात्मागांधी और स्वतंत्रा संग्राम के अमर शहीदों के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। कलेक्टर ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!