May 5, 2024

फ्लाई ऐश ब्रिक्स इकाई से महिलाओं को मिला आजीविका का आधार    

बिलासपुर. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य शासन के मंशानुरूप प्रदेश में महात्मा गॉंधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत ग्रामीण परिवारों को रोजगार के नए अवसर मिले है। ग्रामीणों के आर्थिक जीवन में बदलाव आ रहे है। आर्थिक मजबूती मिल जाने से अब इन परिवारों में रोजगार की समस्या दूर हो गई है।
 विकासखण्ड मस्तूरी के रीपा केंद्र बेलटुकरी में समूह की सचिव सीमा मानिकपुरी ने बताया की उनके द्वारा फ्लाई ऐश ब्रिक्स का कार्य 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया है। जिसमें अब तक लगभग 96 हजार रूपये की आमदनी कर 20 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया। उत्पादित वस्तुओं को स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा है। वर्तमान मे पंचायत से एवं मार्केट से ऑर्डर भी मिल रहे है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत हमे आजीविका का साधन मिला है जिससे हम आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे है। छ0ग0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा ने हजारों ग्रामीणों के जीवन में संपन्नता का रंग भर दिया है। अब इन ग्रामीणों के रोजगार की तलाश खत्म हो गई है और गांव में ही आय का एक जरिया मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Next post अटल श्रीवास्तव मस्तूरी एवं कोटा विधानसभा के दौरे पर रहे
error: Content is protected !!