नाका पॉइंट भोजपुरी टोल प्लाजा का एसपी ने निरीक्षण किया
बिलासपुर. कोरोना वाइरस (कोविड -19)संक्रमण के फलस्वरूप विभिन्न राज्यों व जिलों से प्रवासी मज़दूरों एवं इस प्रकार के अन्य लोगों का अपने अपने मूल निवास स्थान की ओर लौटने का सिलसिला जारी है। शासन द्वारा इस सम्बन्ध में ट्रेन एवं बसों के संचालन भी आरंभ किया गया है। इन परिस्थितियों में पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा द्वारा बिलासपुर रेंज के पाँचो जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ स्वयं भी शाम से देर रात तक इनके मूवमेंट से सम्बन्धित रूट, नाका पाइंट को भ्रमण कर व्यवस्था का मुआयना करते रहे। इस दौरान स्थानीय एनजीओ, व्यापारिक संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओ की सहायता से इनके खाने भोजन की व्यवस्था भी किये जाने हेतु पहल किया है।सभी ज़िलों के ज़िला नाकाबन्दी बेरीयर पर ही भोजन,पानी ,ड्राई राशन,आवश्यक दवाइयाँ, ओआरएस आदि और टैंट की व्यवस्था ताकि भोजन और थोड़ा आराम मिल सके कराया जा रहा है। आरटीओ स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर वाहन उपलब्ध कराकर गन्तव्य स्थल तक पहुँचाने सुनिश्चहित करने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया जा रहा है। इस तारतम्य में रात्रि नौ बजे आईजी बिलासपुर श्री दीपांशु काबरा एवं एसपी बिलासपुर श्री प्रशान्त अग्रवाल द्वारा रायपुर बिलासपुर ज़िला के अन्तरज़िला नाका पाइंट भोजपुरी टोल प्लाज़ा का निरीक्षण कर उपर्युक्त व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।