May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

विभिन्न आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित :  जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तखतपुर में विभिन्न व्यवसायों एवं विषयों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने के लिए प्रशिक्षण सत्र 2021-22 हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 30 सितम्बर 2021 को शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत या स्पीड पोस्ट द्वारा आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में जमा किए जा सकते है। आईटीआई कोनी में मेहमान प्रवक्ता के लिए मशीन ग्राइंडर विषय का एक पद, मैकनिक डीजल एक, सुईंग टेक्नोलाॅजी एक पद, स्टेनोग्राॅफर एण्ड सेके्रटेरियल असिस्टेंट हिन्दी एक पद, स्टेनोग्राॅफर एण्ड सेके्रटेरियल असिस्टेंट अंग्रेजी दो  पद और  इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल एक पद रिक्त है। महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर में मेहमान प्रवक्ता के लिए स्टेनोग्राॅफर एण्ड सेके्रटेरियल असिस्टेंट हिन्दी विषय का एक पद रिक्त है। आईटीआई तखतपुर में मेहमान प्रवक्ता के लिएकम्प्यूटर आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एक पद, फिटर एक पद, वर्कशाॅप केल्कुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग एक पद रिक्त है।
आईटीआई मस्तूरी (पचपेड़ी) में मेहमान प्रवक्ता के लिए सोलर टेक्निशियन दो पद, फिटर दो पद, विद्युतकार एक पद, वर्कशाॅप केल्कुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग एक पद, इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल व्यवसाय के लि एक पद रिक्त है। इसी तरह आईटीआई कोटा में मेहमान प्रवक्ता के लिए विद्युतकार एक पद और फिटर व्यवसाय के लिए एक पद रिक्त है।

अंत्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन 26 सितम्बर तक आमंत्रित : अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिले के हितग्राहियों से आवेदन 26 सितम्बर 2021 शाम 5 बजे तक आंमत्रित किया गया है।  योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का निवासी हो तथा उसकी आयु 18 वर्ष से कम व 50 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक के परिवार की वार्षिक आमदनी ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिकतम 40,500 रूपये तक एवं शहरी क्षेत्र के लिए 51,500 रूपये तक होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आय, जाति, तथा निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड और पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो इसका शपथ पत्र, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफस सहित प्रस्तुत करना होगा। यह योजना बैंक प्रवर्तित योजना है। योजनान्तर्गत संबंधित का ऋण प्रकरण संबंधित सेवा क्षेत्र की बैंक शाखा को प्रेषित किये जायेंगे। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत पश्चात् जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा 10,000 रूपये का अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक, आवेदन, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्र. 17 पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन की फोटोकाॅपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग आदि स्वीकार नहीं किए जायंेगे।

फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण के लिए निविदा 5 अक्टूबर तक आमंत्रित :  जिला निवार्चन अधिकारी बिलासपुर द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचीयां मुद्रण कर प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण के लिए संबंधित मुद्रकों फर्मों से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र, शर्ते एवं उसके संबंध में विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से 500 रूपये चालान के माध्यम से जमा कर 20 सितंबर 2021 को दोपहर 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3 बजे तक है। प्राप्त निविदाएं 5 अक्टूबर 2021 को शाम 4 बजे खोली जायेगी।

जिले के चार गांवों को नल कनेक्शन के माध्यम से मिलेगा स्वच्छ पेयजल : जिले में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की 09 मार्च 2021 को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत संचालित बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व तकनीकी स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिसके अनुसार विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम खम्हरिया में 97.73 लाख रू.,विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम बरतोरी में 109.50 लाख रू. एवं विकासखण्ड कोटा के ग्राम अमाली में 179.36 लाख रू और ग्राम बेलगहना में 125.78 लाख रू. की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना आवश्यक होगा तथा योजना के कार्यों के क्रियान्वयन के पूर्व कार्य विभाग को मैन्युअल 1983 भाग-एक-पैरा-2.006 के प्रावधानों के तहत विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर सक्षम अधिकारी द्ववारा तकनीकी स्वीकृति जारी किया जाना सुनिश्चित करें। खण्ड कार्यालय को च्थ्डै के माध्यम से दी गई सीमा के अनुरूप कार्य का भुगतान कराया जायें। प्रशासकीय नियंत्रणकर्ता अधिकारी कड़े वित्तीय अनुशासन तथा वित्त निर्दशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए योजना से ग्राम को शत् प्रतिशत प्रदाय थ्भ्ज्ब् कराया जाना सुनिश्चित करें। योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का अनुश्रवण कार्य विभाग नियमावली 1983 यथा संशोधित तथा शासन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें। योजना का बार चार्ट बनाकर समय सीमा में क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसकी एक प्रति इस कार्यालय प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के एक पखवाड़े के अंदर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाना संबंधित कार्यपालन अभियंता सुनिश्चित करेंगे। योजना पूर्ण कर परीक्षण एवं परिचालन करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरण कर में प्रविष्टि यथानुसार संबंधित कार्यपालन अभियंता सुनिश्चित करें। योजना के अनुबंधित एवं वित्तीय पहलुओं पर संबंधित खण्ड कार्यालय में महालेखाकार कार्यालय द्वारा पदस्थ अथवा प्रभार में कार्यरत् संभागीय लेखापाल आवश्यक रूप से शासन के समस्त निर्देशां, मार्गदर्शिकानुसार अनुश्रवण तथा अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित करेंगे। सी.सी, यू.सी. तैयार करते समय तथा रोकड़ पुस्तिका एवं सीएजी आॅडिट में व्यय के मिलान से संबंधित आंकड़ों में विसंगति उत्पन्न न हो। योजना में विश्वसनीय स्त्रोत उपलब्ध होने पर ही योजना के स्वीकृति कार्यों का क्रियान्वयन करायी जाए। योजना के क्रियान्वयन में पंचायत को तृतीय पार्टी के रूप में अनुबंध में सम्मिलित करें। योजना के अंतर्गत कार्यों को तृतीय पार्टी निरीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान डंगनिया के संचालन के लिए आवेदन 20 सितंबर तक आमंत्रित :  छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 9 के तहत् शासकीय उचित मूल्य की दुकान डंगनिया के संचालन हेतु विकाखण्ड मस्तूरी के इच्छुक समूहों एवं संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में 20 सितंबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित है। आवदेन पत्र 20 सितंबर 2021 तक कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्ेशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहाकारी समिति, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम संस्थाओं के ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल संलग्न प्रारूप में ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। लिफाफे के ऊपर शा.उ.मू. दुकान, डंगनिया के संचालन हेतु आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं सदस्यों के नाम, पदनाम, पते एवं मोबाईल नंबर की जानकारी, समिति, समूह, ग्राम पंयाचत का बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 03 माह का स्टेटमेंट, शा.उ.मू. दुकान संचालन हेतु समूह, समिति, पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।

अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित :  भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए छात्रवृति हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा पहली से दसवीं तक के आवेदक हेतु आय सीमा 1 लाख निर्धारित की गई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 11वीं तथा 12वीं एवं महाविद्यालयीन एवं आईटीआई स्तर के आवेदकों हेतु आय सीमा 2 लाख रूपये निर्धारित है। इसी तरह मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत आवेदकों हेतु आय सीमा 2.50 लाख निर्धारित की गई है। कक्षा पहली को छोड़कर अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विगत परीक्षाफल 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए एवं आवेदक का स्वयं का बैंक खाता एवं आधार नंबर होना आवश्यक है। विद्यार्थी भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाईट  www.scholarships.gov.in  में आनलाईन आवेदन कर सकते है।

बिलासपुर जिले में अब तक 1012.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1012.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1023.5 मि.मी., बिल्हा में 940.1 मि.मी., मस्तूरी में 1080.2 मि.मी., तखतपुर में 1024.4 मि.मी., कोटा तहसील में 995.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

गणेश विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई गई कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी : 19 सितम्बर को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार मोर की ड्यूटी थाना क्षेत्र सिविल लाईन, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती रिचा सिंह की ड्यूटी थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती प्रकृति धु्रव की ड्यूटी थाना क्षेत्र सरकंडा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री राजकुमार साहू की ड्यूटी थाना क्षेत्र तोरवा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी थाना क्षेत्र तारबहार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री गुरूदत्त पंचभाये की ड्यूटी पुलिस नियंत्रण कक्ष, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री हीरालाल देवांगन की ड्यूटी थाना क्षेत्र कोनी में लगाई गई है।

गणेश विसर्जन पर्व के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी  :  सितम्बर को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान व्यवस्था कायम करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी आदेश के अनुसार जिला सेनानी नगर सेना को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन स्थल पचरी घाट, जूना बिलासपुर, सरकंडा पूल के पास विसर्जन स्थल पर एवं छठ घाट तोरवा में बोटमय स्टाफ एवं गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिए गए है। सिम्स के डीन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आपातकालीन से निपटने के लिए एम्बुलेंस सिटी कोतवाली, पुलिस नियंत्रण कक्ष, पचरी घाट, जुना बिलासपुर, सरंकडा पुल के पास विसर्जन स्थल पर एवं छठ घाट तोरवा में मय स्टाफ (शिफ्ट ड्यूटी में तैनात करने के निर्देश दिए गए है साथ ही आपात स्थिति से निपटने हेतु सिम्स एवं जिला अस्पताल में मेडिकल आफिसर सहित चिकित्सा दल एवं जीवन रक्षक दवाईयों की विशेष व्यवस्था रखने कहा गया है। आयुक्त नगर निगम को विसर्जन स्थल पचरी घाट, जूना बिलासपुर, सरंकडा पुल के पास विसर्जन स्थल पर एवं छठ घाट, तोरवा में प्रकाश व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, कुर्सी एवं माईक व्यवस्था, कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस कर्मियों एवं मेडिकल तथा आपातकालीन स्टाफ के बैठने की व्यवस्था तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु के्रन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। एसईसीएल के महाप्रबंधक को गणेश विसर्जन पर्व के दौरान आपात स्थिति से निपटने के  लिए एक एम्बुलेंस मय स्टाफ थाना सरकंडा में तैनात करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने लीगल एड क्लिनिक बसों को दिखाई हरी झंडी
Next post मंदिर के पुजारी ने की विशेष आरती : भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ द्वारा जगन्नाथ मठ मंदिर में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
error: Content is protected !!