नाबालिक वाहन चालकों पर की गई मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार बघेल के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं स्कूल के मुख्य मार्गों पर नाबालिक मोटरसाइकिल चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 5/180, 04/181 के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं उनके अभिभावक को बुलाकर उनकी उपस्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट में अर्थदंड काटा गया। नाबालिक मोटरसाइकिल चालकों पर देवकीनंदन चौक, बंगाली स्कूल रेलवे स्टेशन, तितली चौक, बृहस्पति बाजार, सेंट फ्रांसिस स्कूल मुख्य मार्ग एवं तिफरा मुख्य रोड पर वाहनों पर कार्यवाही गई । इस कार्यवाही में थाना मुख्यालय लिंक रोड यातायात, तिफरा यातायात, थाना मंगला यातायात, थाना कोतवाली यातायात के अधिकारीयो ने कार्यवाही की जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद खलखो, निरीक्षक सुनील कुमार, निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा, सहायक उपनिरीक्षक मणिराम भगत, सहायक उपनिरीक्षक अशोक पांडे,सहायक उपनि0 राम प्रताप यादव एवं निरीक्षक एस0 एक्का कोतवाली शामिल रहे ।