नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले के सहयोगी आरोपी को भेजा जेल

निवाड़ी. शासन की ओर से मामले में पैरवी कर रहे सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट निवाड़ी पंकज द्विवेदी ने बताया कि पीडिता के पिता ने थाना पृथ्वीपुर में रिपोर्ट लिखायी थी कि दिनांक 01.06.21 को सुबह के समय उसकी 16 वर्ष की बेटी जब वह कोचिंग पढ़ने गयी थी तो वहाँ से कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, इसके बाद पीडिता जब दस्तयाब हुयी तो उसने बताया कि जब वह कोचिंग के लिये पृथ्वीपुर आयी थी वही पर सूरज राजपूत लोधी मिल गया और उससे बोला कि मेरे साथ चलो, मैं तुमसे शादी करूँगा और पली बनाकर रखूंगा। अभियुक्त उसे बहला-फुसलाकर ले गया था एवं अन्य साथी तेजसिंह यादव निवासी खिस्टोन ने अभियुक्त का सहयोग किया था। अभियुक्त सूरज राजपूत पीडिता को करैरा जिला शिवपुरी अपने कमरे पर ले गया था और जबरदस्ती उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था । पुलिस ने इस कार्य में सहयोग करने बाले अभियुक्त तेजसिंह यादव निवासी खिस्टोन को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय ए.के. सिंह प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जिला निवाड़ी में पेश किया था, विशेष लोक अभियोजक पंकज द्विवेदी द्वारा न्यायालय के समक्ष तर्क रखे गये और न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।