May 7, 2024

इन जगहों पर सबसे ज्‍यादा है कोरोना फैलने का खतरा, प्‍लीज यहां जानें से बचें!

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू है. लगातार 7 दिनों से रोजाना सामने आने वाले नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर वो सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इतनी सेफ्टी रखने के बावजूद कोरोना वायरस आखिर फैलता कहां है. ओमिक्रॉन आया तो लोगों को लगा कि ये सब विदेशी और विदेश घूम कर लौटने वाले फैला रहे हैं.

क्यों तेजी से फैला कोरोना?

लेकिन जब विदेशों से लौटे लोगों का हिसाब किताब यानी ट्रेसिंग हुई और 90 फीसदी मामलों में ऐसे लोगों को घर भेजने के बजाए क्वारंटीन कर दिया गया तो अचानक पूरे देश में कोरोना इतनी तेजी से क्यों और कैसे फैला? ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के लपेटे में आने की कई वजहें हो सकती हैं, जिसकी तरफ आपका ध्यान कभी नहीं जाता.

जब भारत में ओमिक्रॉन अपने पैर फैला रहा है, ऐसे समय में एक स्टडी ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस स्टडी को ब्रिटेन (UK) की सरकार ने गंभीरता से लेते हुए अपनी सरकारी वेबसाइट www.gov.uk में प्रकाशित करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सचेत किया है.

‘वायरस वॉच स्टडी’ का खुलासा

स्टडी ने लोगों की रोजमर्रा की ऐसी गतिविधियों के बारे में बताया है, जो किसी को भी वायरस के संक्रमण की चपेट में लाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. दरअसल ‘वायरस वॉच स्टडी’ (Virus Watch Study) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉपिंग करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना और काम के लिए बाहर जाना भी Covid 19 फैलने की मुख्य वजह है.

पिछले हफ्ते आई इस रिपोर्ट में उन अलग-अलग गैर घरेलू गतिविधियों के बारे में बताया गया है. जो तब की हैं, जब कोरोना को लेकर कहीं कोई सख्ती नहीं थी. भारत के लोग कोरोना की दूसरी लहर में मचे हाहाकार को भूलने लगे थे.

सभी को सावधान होने की जरूरत

कोरोना को लेकर भारत में नए साल की शुरूआत से ही नए संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है मामलों में वृद्धि देखी गई. कोरोना के ताजा स्टेटस की बात करें तो बीते 24 घंटे में नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए और ओमिक्रॉन मामलों में देश का टैली 4000 के काफी ऊपर जा चुका है. ऐसे हालात में मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि सभी को जोखिम भरी गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए. जितना हो सके, ऐसी गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए.

​कोरोना को बढ़ावा दे रही हैं ये गतिविधियां

स्टडी के मुताबिक, जिन गतिविधियों ने कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दिया है, उनमें शॉपिंग के लिए बाहर जाना, काम के लिए घर से बाहर जाना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना, रेस्तरां में खाना शामिल है. देशभर की राज्य सरकारें नाइट कर्फ्यू से लेकर लगातार सख्ती बढ़ा रही हैं. देश में एक बार फिर शादी और अंतिम संस्कार जैसे आयोजनों में लोगों की संख्या तय होने लगी है. ऐसे में अभी से सचेत होने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत के साथ स्कॉच-व्हिस्की का कारोबार बढ़ाना चाहते हैं यहां के प्रधानमंत्री, FTA को लेकर आया बयान
Next post अजाफरान वाइल्‍ड फॉरेस्‍ट ऑर्गेनिक के उत्पाद अब मार्किट में उपलब्ध
error: Content is protected !!