June 4, 2020
पंप हाउस का शुभारंभ और सफाई कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
बिलासपुर. पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डो में बोर खनन कराया जा रहा है। इस कड़ी में महापौर रामशरण यादव के द्वारा पंप हाउस का शुभारंभ गणेश नगर वार्ड क्र.- 46 नयापारा में किया गया। वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) के द्वारा इस कार्य पर खुशी जाहिर की गई। इसके बाद आज महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने शहर में मानसून को देखते हुए बरसात से पूर्व शहर के सभी वार्डो की नालों नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा सके इसका दौरा कर निरीक्षण किया गया । महापौर श्री यादव अपनी टीम के साथ मानसून पूर्व की साफ-सफाई और शहर की जलापूर्ति समेत तमाम समस्याओं के लिए जिस सक्रियता से जूझ रहे हैं उससे वह बिलासपुर के लोगों का दिल जीतते जा रहे हैं।आज का निरीक्षण कार्य माता चौरा कुदुदन्ड महिला थाना के सामने मसानगंज दीनदयाल चौक से गायत्री मंदिर रोड, पुराना बस स्टैंड चौक डिपरापारा टिकरापारा,रपटा चौक चांटीडीह, मुनि बाबा मंदिर के पास चांटीडीह नाला, ज्योति किराना से तेलगु मोहल्ला जबडापारा सरकंडा, में व शहर के अन्य वार्डो में निरीक्षण कराया गया इस दौरान महापौर श्री रामचरण यादव के साथ भरत जुरयानी, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रमोद दुबे, राजेंद्र पाण्डेय, आलोक ठाकुर, विजय पवार,अभय नारायण राय जी, तय्यब हुसैन जी, भरत कश्यप जी, राजेश शुक्ला जी, अजय यादव , जुगल किशोर जी, बजरंग बंजारे , साईं भास्कर जी, रेड्डी काटर , विजय सिंह जी, राजा व्यास , इमरान, राज बंजारे, जोगेंद्र गोयल, बल्लू जांगड़े, मनोज लहरे, सागर, अब्बास, आनंद दोरा, राहुल बंजारे व कलेश रात्रे शहीद बड़ी संस्था में वार्ड के सम्माननीयगण उपस्थित थे।