पानी भराव की समस्या देखने मौके पर पहुंचे महापौर और सभापति


बिलासपुर. वार्ड नं.41 शंकर नगर एवं वार्ड नं 44 विवेकानंद नगर पानी भराव की समस्या को देखने मौके पर महापौर और सभापति पहुंचे। शंकर नगर में लोगों के घरों में पानी भर गया था, महापौर ने मौके से ही आयुक्त और जिलाध्यक्ष को फोन लगाकर पानी भराव की जानकारी दी और बताया की पीडब्ल्यूडी की वजह से यह पानी भरा हो रहा है। नाली का नक्शा गलत बन गया है। आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी से बात की मौके पर पहुंचने की बात कही महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरउद्दीन पार्षदों सहित पीडब्ल्यूडी का इंतजार करते रहे मगर वह नहीं पहुंचे। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने अपना फोन भी बंद कर दिया। जिस पर वहां उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारी पार्षद नाराज हो गए और एसडीएम देवेंद्र पटेल थाना प्रभारी तोरवा परवेश तिवारी को चक्का जाम की सूचना दी गई। कहा गया कि जब तक पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे।


तब तक चक्का जाम चलेगा महापौर सभापति के रवाना होने के बाद प्रवक्ता अभय नारायण राय, एमआईसी सदस्य अजय यादव, महामंत्री राकेश सिंह, पार्षद रेणुका नागपुरे, मोती भाऊ, पार्षद प्रत्याशी निहाल हक के नेतृत्व में चक्का जाम की तैयारी हो गई। सभी से एसडीएम बिलासपुर देवेंद्र पटेल ने आगह किया कि आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं कल 1:00 बजे तक का मुझे समय दिए मैं अधिकारियों को मौके मौके पर भेजूंगा।


अभय नारायण राय ने बताया कि यदि कल 1:00 बजे तक अधिकारी नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर इस समस्या का निदान नहीं करेंगे तो अधिकारियों के खिलाफ चक्का जाम सहित अन्य लड़ाई लड़ी जाएगी। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गलत नाली नाली का निर्माण कर इस समस्या को उत्पन्न किया है। नाली का चौड़ीकरण हो जाने से समस्या का हल हो जाएगा। सड़क किनारे के दोनों ओर के लोग अचानक बारिश से घरों में पानी भरने से परेशान होकर लोगों ने वहां पहुंचे महापौर सभापति को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। महापौर में कल इस संबंध में जिलाधीश से मिलकर इस समस्या को हल करने की बात कही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!