पूजा एवं इबादत की पद्धति अलग अलग हो सकती है, लेकिन मंजिल सबकी एक : अमर अग्रवाल

बिलासपुर. अमन चैन एवं शांति का शहर कोई है, तो वह बिलासपुर है। जहां हर धर्म के मानने वाले लोग यहां रहते है तथा एक दूसरे के धर्म को पूरी शिद्दत के साथ सम्मान भी करते है। उक्त उद्गार प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यूथ मुस्लिम आर्गनाईजेशन द्वारा लखीराम आडिटोरियम में आयोजित हाजियों, हज्जनों एवं प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह के दौरान कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि, मै सौभाग्यशाली हूॅ कि, लगातार 20 वर्षो से आप सभी ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि बनाया तथा लगातार 20 वर्षो से मुझे हाजियों का इस्तकबाल करने का मुबारक मौका मिला। पूजा एवं इबादत की पद्धति अलग अलग हो सकती है। लेकिन मंजिल सबकी एक है, बिलासपुर शहर मे एक दूसरे के प्रति स्नेह एवं भाईचारे के साथ रहते है। यहां कौमी एकता की मिशाल है इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगों की यही इच्छा होती है कि, एक बार हज यात्रा अवश्य हो जाए। वह मुराद अल्लाहताला पूरी जरूर करता है जब कोई भी व्यक्ति अगर एक बार हज करके आता है तो उसके जीवन में बदलाव आ जाता है। वह हाजी या हज्जन हो परोपकार के रास्ते में चलकर सबको चलने के लिए प्रेरित भी करता है। वह घर परिवार रिश्तेदार, शहर, प्रदेश एवं देश की सुख शांति समृद्धि तथा खुशहाली के लिए दुआ मांगता हूॅ। श्री इग्रवाल ने इस मौके पर सभी हाजियों का इस मौके पर साल एवं पुष्पहार पहनाकर इस्तकबाल किया। श्री अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मुस्लिम समाज आज शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को प्रेरित कर रहा है, निश्चित ही कोई भी समाज जब शिक्षित होगा तो उसका विकास तय है। मौलाना अरशद रब्बानी ने भी इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जो भी सज्जन हज करके आता है, तो वह वहां से पाक साफ होकर आता है, जैसे कोई बच्चा अपनी मां के पेट से पैदा होता है वैसे ही उसका जीवन समाज की उन्नति के लिए काम करता है।

महापौर किशोर राय ने भी सभी हाजियों, हज्जनों एवं प्रतिभावान बच्चों की बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि, समाज में शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना बहुत अच्छी बात है। पूर्व एल्डरमेन सैय्यद मकबूल अली ने कहा कि, हम सबके नेता मार्गदर्शन छ.ग. व बिलासपुर की नई दिशा देने वाले जनाब अमर अग्रवाल जी ने सभी धर्म सम्प्रदाय के विकास के लिए जो काम किया है, वह सराहनीय है तथा मुस्लिम समाज समुदाय के उत्थान तथा विकास के लिए बच्चों को हमेशा प्रेरित करते रहे है।

इस मौके पर हज्जनों का इस्तकबाल नूरीना, गुलनाज एवं कनीज फातिमा ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सैय्यद मकबुल अली, प्रवीण दुबे,, यूथ मुस्लिम आर्गनाईजेशन के अध्यक्ष दस्तगीर लाला भाभा, सचिव हाजी जूबैर, मुर्तुजा वनक, राजेन्द्र भण्डारी, युसुफ रजा बरकाती, शाहिद बेग, वसीम चैधरी, शकील खान, शेख जिामुद्दीन, शमीम भाई, वसी भाई, जीतू सिटीमेन, शकील खान, हफीज भाई, साबिर, इदरीश भाई, राजू भाई, अलीम खान, राजू नाज, जड़ी भाई, फैजान खान, बक्सीस भाई, डाॅ अमीन सिद्धिकी, फहीम भाई कनीज फातिमा, हाजी बक्सीस, हाजी ईस्माईल भाई, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर सैकड़ों प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। आभार व्यक्त युसुफ रजा बरकाती ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!