May 6, 2024

आरके नगर पानी टंकी के पाइप को बदलने और चंदन आवास में नए बोर से तीन दिन में पानी सप्लाई के निर्देश

बिलासपुर. राजकिशोर नगर के पानी समस्या वाले क्षेत्रों का आज निगम कमिश्नर  अजय त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस दौरान पानी टंकी क्रमांक 2 में टंकी के खराब हो चुकें ऊपरी पाइपलाइन को बदलने के निर्देश कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने दिए। निरीक्षण के दौरान चंदन आवास क्रं.3 पहुंचे कमिश्नर ने पानी की समस्या को देखते हुए तीन दिनों के भीतर नए बोर से पानी सप्लाई के निर्देश जोन 8 और जल विभाग को दिए,इसके लिए नए बोर में पाइपलाइन जोड़ने का काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए है ताकि रहवासियों को स्वच्छ और निर्बाध रूप से पानी मिल सकें।
भीषण गर्मी की वजह से शहर में कुछ जगह जल का संकट उत्पन्न होने लगा है,जिसे देखते हुए नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने सभी जोन कमिश्नरों को जहां पानी की समस्या है वहां अपने स्तर पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने प्राथमिकता के साथ जोन को वित्तीय अनुमति  प्रदान किया है। कमिश्नर ने अपने निर्देश में कहा है की आवश्यकता अनुसार नए बोर का भी खनन करें तथा उपकरण खरीदी समेत जहां पर रिपेयरिंग और पाइपलाइन का कार्य है उसे तत्काल शुरू करें। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार टैंकर से पानी का सप्लाई करें।ज्ञात है की शहर में 19 नए बोर खनन किया जा रहा है जिसमें से 9 पूर्ण हो चुका हैं शेष का कार्य जारी है।
दुर्गा मंदिर क्षेत्र की महिलाओं ने जताया आभार
निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती संध्या तिवारी के साथ दुर्गा मंदिर के पास पहुंचने पर कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी का मोहल्ले की महिलाओं ने स्वच्छ और बिना किसी बाधा के पानी उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। ज्ञात है की कुछ दिन पहले तक इस मोहल्ले में पुराने बोर के ज़रिए पानी सप्लाई किया जा रहा था,जिसमें से बदबू और मटमैले पानी की शिकायत मिली थी.शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने पुराने बोर को बंद कर नए बोर से पानी सप्लाई का निर्देश जोन क्रमांक 8 को दिया जिसके बाद सभी घरों में स्वच्छ और तेज गति से पानी सप्लाई चालू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना : रेलवे स्टेशन में बेल मेटल से बनी कलाकृतियों की हो रही बिक्री
Next post आदर्श पंजाबी महिला समिति की नई कार्यकारणी का गठन
error: Content is protected !!