May 6, 2024

“वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना : रेलवे स्टेशन में बेल मेटल से बनी कलाकृतियों की हो रही बिक्री

बिलासपुर.  रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को ध्यान में रखते हुये स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना की घोषणा की गई है | इस योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन में छतीसगढ़ के प्रसिद्ध ढोकरा कला द्वारा निर्मित बेल मेटल कलाकृतियों की बिक्री के लिए प्लेटफार्म नं 01 में स्टॉल 25 मार्च 2022 से संचालित की जा रही है जो 15 दिनों तक चलेगी | इस स्टॉल में रायगढ़ जिले के स्थानीय कारीगरों द्वारा स्वनिर्मित आकर्षक ढोकरा कला बेल मेटल कलाकृतियों की बिक्री की जा रही है  | इस स्टाल में बेल मेटल से बनाये आकर्षक पेन स्टैंड, दीये, डांसिंग मूर्तियाँ, हिरण, हाथी, कछुवा, म्यूजिक सेट मूर्तियाँ, लांकेट, नाव, लैम्प, रथ आदि जैसे अनेक कलाकृतियाँ उपलब्ध है | स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए इन विलक्षण कलाकृतियों से यात्री परिचित हो रहे हैं साथ ही आवश्यकतानुसार इसकी खरीददारी भी कर रहे हैं तथा इनकी कारीगरी की तारीफ भी कर रहे हैं | “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना की इस अभिनव पहल से जहां मेक इन इंडिया का सपना साकार हो रहा है वहीं स्थानीय लघुकार, कारीगरों, हस्तशिल्पों की आय में वृद्धि भी हो रही है | इससे छत्तीसगढ़ के इस स्थानीय उत्पाद को वैश्विक पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी ।  यात्रीगण इस स्थानीय स्वदेशी सामान की खरीदी कर इस कार्य में लगे कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन ने कुछ किया होता तो भाजपा का सफाया न होता : कांग्रेस
Next post आरके नगर पानी टंकी के पाइप को बदलने और चंदन आवास में नए बोर से तीन दिन में पानी सप्लाई के निर्देश
error: Content is protected !!