पूर्व मंत्री अमर बोले उग्र आंदोलन होगा


बिलासपुर. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि लॉक डाउन – 3 के दौरान दी गई रियायत को प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की अनुमति बता शराब दुकान खोलकर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। हाथ में गंगाजल उठाकर पूर्ण शराब बंदी करने का दावा करने वाली कांग्रेस ने प्रथम चरण के बाद ही शराब दुकानों को खोलने प्रयास शुरू कर दिया था। जब हमारी सरकार थी हम इसके आर्थिक पक्षधर रहे लेकिन कांग्रेस ने शराबबंदी का वायदा किया था। उन्हें अपना वायदा पूरा करना चाहिए। भाजपा इसकी मांग करती है कि सरकार अपना वायदा निभाए नहीं तो जनजागरण कर उग्र आंदोलन करेंगे वे अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न सिर्फ शराब दुकानों को आरंभ कराया बल्कि घर पहुंच सेवा का अनोखा प्रयोग भी शुरू कर दिया जो देश में आज तक कहीं नहीं हुआ। जो शराब की सप्लाई करेंगे क्या सरकार इन्हें कोरोना वॉरियर की उपाधि देगी। प्रदेश सरकार चाहती तो उनके घोषणा पत्र के मुताबिक शराब बंदी का यह अच्छा अवसर था, उडीसा और मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक शराब दुकानों को खोलने का आदेश नहीं दिया है। हमारी सरकार ने न सिर्फ शराब दुकानें खोलने में तत्परता दिखाई बल्कि घर पहुंच सेवा भी शुरू करा दिया। एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार के राजस्व का बड़ा हिस्सा शराब से आता है। परंतु कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र समिति के अगुवा रहे मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि उन्होंने सारी बातों का आंकलन कर लिया है। शराब बंदी से राजस्व की हानि नहीं होगी और होगी तो दूसरा सोर्स खड़ा करेंगे कहां है दूसरा सोर्स।

पीएम से एक शाम एलान करवाएं हम पूर्ण शराबबंदी को तैयार- कांग्रेस : पू र्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल की ओर से शराब को लेकर कांग्रेस पर हमले के बाद जवाबी हमला के लिए कांग्रेस ने आनन फानन में शाम के वक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस पीसी में गेंद को भाजपा के पाले में डालने की कोशिश की गई। साथ ही अमर अग्रवाल को इस बात की चुनौती भी दी गई कि वो शराब का विरोध उत्तरप्रदेश और देवभूमि उत्तराखंड में भी करके दिखाएं। उपाध्यक्ष अटल व जिलाध्यक्ष विजय ने पत्रवार्ता में कहा जिस तरह भाजपा ने एक शाम देश भर में जीएसटी लागू होने का एलान किया। एक शाम नोटबन्दी का एलान किया। फिर लॉकडाउन की भी घोषणा की। यदि भाजपा नेताओं में हिम्मत है तो प्रधानमंत्री से एक शाम एलान करवाएं कि देश में इस दिन से पूर्ण शराबबन्दी लागू है। ऐसा करते ही हम वायदा करते हैं कि देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा जहां सबसे पहले दुकानों में हमेशा की तरह ताला लटका दिया जाएगा। प्रेसवार्ता के समय बिलासपुर कांग्रेस प्रभारी चुन्नीलाल साहू,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रेमचन्द जायसी, अभयनारायण राय, रिषी पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि हम प्रदेश में पूर्ण शराबन्दी की तरफ बढ़ रहे हैं। इसकी प्रक्रिया होती है। प्रक्रिया के अधीन ही शराबबन्दी करेंगे। हमारे सामने पांच साल हैं। घोषणा पत्र में कमोबेश ज्यादा बड़े से लेकर छोटे तक सभी वायदों को मात्र दो साल के अन्दर पूरा कर दिखाया है। विजय ने बताया कि शासन ने शराबबन्दी को लेकर तीन समितियों का गठन किया है। समितियां रिपोर्ट देंगी। इसके बाद शराबन्दी की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा।

One Comment

Leave a Reply to राज कुमार अग्रवाल Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!