February 2, 2021
पैसे लेने आना, चक्कर लगाकर जाना
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के किसान इन दिनों काफी परेशान है किसानों की माने तो वह अपने धान के दाम को पाने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक वाड्रफनगर का चक्कर लगा -लगाकर थक चुके हैं पैसा पाने के लिए लाइन लगाना पड़ता है फिर भी गारंटी नहीं कि शाम तक पैसा मिल ही जाए ऐसे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किसान पैसे को लेकर कितना परेशान हो रहे हैं।
वहीं कई किसानों से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कई तरह की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए पैसे की होती है फिर भी बैंक में आकर लाइन लगाने के बाद भी शाम तक सुनने को मिलता है कि पैसा खत्म हो गया है और मायूस होकर घर वापस लौट जाते हैं इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक निर्मलचंद से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि 10 समितियों के बीच में एक ही बैंक है जिसके कारण किसानों की संख्या ज्यादा है और बैंक में लेन -देन के लिए एक ही काउंटर होने के वजह से भीड़ ज्यादा हो जाती है और सिर्फ समय अनुरूप ही सीमित ग्राहकों को ही भुगतान हो पाता है।
वही बैंक में कभी-कभी पैसे की कमी पड़ जाती है जिसकी वजह से भी किसानों को वापस जाना पड़ता है बहुत जल्द शासन स्तर पर एक नवीन शाखा रघुनाथनगर में खोलने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है शासन के अनुमोदन उपरांत शाखा खोलने की कार्यवाही की जाएगी वहीं क्षेत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर प्रस्ताव मंगाए गए हैं प्रस्ताव आने पर नवीन बैंक की शाखा खोलने हेतु अनुमोदन किया जाएगा इसके पश्चात शाखा खोल दी जाएगी।