प्रवासी श्रमिकों के लिये लाईवलीहुड काॅलेज में रोजगार कैम्प


बिलासपुर. कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से आये प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिये राज्य सरकार द्वारा अभिनव प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखंड बिल्हा के लाईवलीहुड काॅलेज में रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैम्प में स्थानीय स्थानीय उद्योगों, फर्मों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि, उद्योगपतियों के साथ 17 प्रवासी श्रमिक भी उपस्थित थे। मेसर्स जे.डी.फूड इंडस्ट्री औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा 12 श्रमिकों को विभिन्न कार्यों में नियोजित करने के लिये चिन्हांकित किया गया।


वार्ड क्रमांक 29 की मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति 21 जुलाई तक ली जाएगी :  बिलासपुर नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में पार्षद पद के उप-चुनाव हेतु तैयार की गई मतदाता सूची में दावा-आपत्ति लेने का कार्य 21 जुलाई 2020 मंगलवार को शाम 4 बजे तक तारबाहर हायर सेकेण्डरी में किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 29 के मतदाताओं से अपील की गई है कि तारबाहर स्कूल में उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें। आवश्यकता होने पर नियमानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, नाम-पता में संशोधन किये जाने एवं विलोपन किये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!