फेसबुक लाइव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया


बिलासपुर. गांव एवं शहर के छोटे से छोटे काम को वर्तमान कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के साथ साथ बिलासपुर में नही कर पा रही है। उक्त बाते प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम अपनों से अपनी बात के दौरान प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा। अग्रवाल ने कहा कि यही कांग्रेसी है जो हाथों में गंगाजल लेकर कसम खाते थे, आज अपनी बातो से मुकर रहे है। अग्रवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में जमीनों की लूट मचा रखी है। जमीनों का बंदरबांट किया जा रहा है। प्रदेश की भूपेश सरका के इस निर्णय से लोगों में चिंता का कारण बन गया है। कांग्रसियों को लाभ पहुॅचाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस प्रकार के गलत निर्णय लिये है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में शराब की बिक्री खुले आम की जा रही है, गांव गांव में कोचिए बैठा दिए गए है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर में ही जगह जगह अनेक समस्याओं को लेकर लोग चिंतित है, एक छोटा से गढ्ढ़ा भी पाट नही पा रहे है। कल तक चुनाव के पूर्व बड़े बड़े वायदों का ढोल पीटने वाले कांग्रेसी अब क्या कर रहे है।  अग्रवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में अपना नदी के किनारे बसे गरीब परिवारों को उनके मकानों से बेदखल कर दिया है, जिसकी हम घोर निंदा करते है। अग्रवाल ने कहा कि हम खुद चाहते है कि जीवन दायनी अरपा का विकास हो इसके लिए तत्कालीन भाजपा सरकार ने अरपा विकास प्राधिकरण के माध्यम से अरपा के विकास के लिए विशेष योजना बनाई थी, जिसमें हर समय इस नदी में पानी रहे नदी के दोनो किनारे विकास कार्य एवं मार्ग हो लेकिन कोरोनाकाल में गरीबों को उनके मकानों से बेदखल करना ठीक नही है। अग्रवाल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर जो कोरनंटाईन सेंटरों में रखे गए थे वहीं अव्यवस्थाओं का आलम है। कई मजदूरों की इन सेंटरों में दुखद मौत भी हो गई, इससे स्पष्ट दिखता है कि सरकार पूर्ण रूप से असफल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के अनेक निर्णयों का स्वागत करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी  के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोराना संक्रमण से निपटने के लिए जो कदम उठाये गये उसे पूरी दुनिया सराह रही है, लोगों की जानमाल की सुरक्षा हेतु अनेक कदम उठाये जो सफल भी हुए। वहीं संक्रमणकाल के दौरान लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को सीधा लाभ पहुॅचाया गया। लद्दाख के गलवान घाटी पर मातृभूमि की रक्षा करते भारत के बीस जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अग्रवाल ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश हित के लिए जो काम किया मोदी ने किया वह 70 सालों में कभी भी कांग्रेस ने कही कर पाई। देश के 130 करोड़ देशवासियों ने मोदी जी के उपर विश्वास व्यक्त करते हुए दुबारा सत्ता सौंपी है, जिसमें मोदी जी खरा उतरकर राष्ट्रहित के लिए काम कर रहे है। पुरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है। अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त करते हुए आने वाला समय भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। श्री अग्रवाल अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में अपनों से अपनी बात के तहत् फेसबुक से जुड़कर लोगों से सीधे रूबरू हुए इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी बाते रखी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!