बालिकाओं को गुड टच बेड टच की दी गई जानकारी

बिलासपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जरेली में स्वच्छता सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत बालिकाओं को एक नई पहल की संयोजक डॉक्टर तृप्ति सिंग द्वारा अपनी सुरक्षा के उद्देश्य से व्यक्तिगत स्वछता व महिला जनित रोग तथा गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई ।  इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चियां शामिल हुई इस विषय में प्रश्न पूछ साथ ही किस तरह परिवार को ऐसी किसी घटना से अवगत कराया जाए या अपनी बातें हमें किससे बतानी है इस बात की भी जानकारी बच्चियों को दी गई , वडरने की सलाह दी।डॉ तृप्ति ने एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स भी दिए – ताकि परीक्षा में डरे नहीं व प्रश्नों के उत्तर न भूल कर बहुत ही आत्मविश्वास के साथ परीक्षा  मे सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिका स्वप्निल तिवारी , आशा साहू ,  मधु देवांगन , अलका तिवारी व सुचिता नई पहल के संस्थापक सतराम राम जेठमलानी का  योगदान रहा ।अंत में विद्यालय की अधिक्षिका अनुराधा सिंग जी ने अपना आभार प्रकट करते हुए बच्चो की सफलता व अतिथि के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!