बिलासपुर मण्डल ने 100 मिलियन टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार किया


बिलासपुर. बिलासपुर मण्डल अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से कोरोनाकाल की चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए अपने सर्वाधिक लदान करने वाले मंडलों में से एक होने के खिताब एवं परंपरा को बरकरार रखने की ओर अग्रसर है । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी ठोस इरादों की बदौलत बिलासपुर मण्डल ने आपदा को अवसर में बदलते हुए न केवल रिकार्ड के मैंटेनेंस कार्य हुए बल्कि अधोसंरचना के लिए कार्य भी तीव्र गति से किया गया । इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के 01 अप्रैल 2020  से आज  07 जनवरी 2021 को  बिलासपुर मण्डल द्वारा 100  मिलियन टन माल लदान के आंकड़े को पार कर कीर्तिमान स्थापित किया गया तथा अपनी लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर है।  इस अवधि में लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानो के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है । इनमें कोयला, क्लिंकर, खाद्यान, रासायनिक खाद एवं लौह अयस्क की सर्वाधिक लदान की गई है । मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सहाय ने अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ  दी गई एवं बेहतर कार्य के लिए  प्रोत्साहित किया गया ।

लटिया फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद रहेगी : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अकलतरा-जयरामनगर स्टेशनों के मध्य किमी. 693/21-23 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 354 (लटिया फाटक) को, दिनांक 11, 12 एवं 13 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे शाम 06 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।  उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था लटिया-जयरामनगर स्टेशन के मध्य किमी. 695/05-07 पर स्थित कल्याणपुर फाटक से उपलब्ध है। रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!