May 31, 2020
बिल्हा क्वारैंटीन सेंटर में 8 माह का बच्चा कोरोना संक्रमित
बिलासपुर.बिल्हा के क्वारैंटीन सेंटर में एक 8 माह के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दिनों अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक बिल्हा कोरेंटिन सेंटर में ठहराए गए थे। जिसमें से उत्तर प्रदेश से आई एक महिला की रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर के एम्स भेज दिया गया। पता चला कि वही महिला इस बच्चे की मामी थी जो कोरेंटिन सेंटर में रहने के दौरान बच्चे को खाना खिलाती थी। यही कारण है कि 8 माह का अबोध शिशु भी संक्रमित हो गया। वैसे बच्चे का परिवार पुणे से बिल्हा लाया गया था । इतनी छोटी उम्र के बच्चे के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं । हड़बड़ी में बच्चे के माता-पिता का सैंपल भी भेजा गया है ,तो वहीं प्रशासन के लिए बड़ी समस्या यह है कि आखिर इतने छोटे बच्चे को कहां भेजें ,क्योंकि बच्चे की देखभाल भी एक बड़ी समस्या है ।फिलहाल बच्चे को बिलासपुर संभागीय कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाए या फिर उसे रायपुर एम्स भेजा जाए ,इस पर विचार किया जा रहा है। संभवतः प्रदेश का यह पहला मामला है जब 8 माह के दूध मुहे बच्चे को भी कोरोना संक्रमण हुआ है।