बिल्हा में युवा महोत्सव 18 नवंबर को

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के मार्ग निर्देशन में बिल्हा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन 18 नवंबर 2019 को राज्य खेल प्रशिक्षणा केन्द्र बहतराई स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित होगा। युवा महोत्सव के आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के लोक कला को विकसित करने के उद्देश्य से लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन भारतीय, पाश्चात्य, मणिपुरी नृत्य ओड़िसी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, वक्तृत्व कला, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नृत्य, सरहुल नृत्य, बस्तरिहा लोकनृत्य, राऊत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेंड़ी दौड़, चाल, राॅक बैण्ड, पारम्परिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल, छत्तीसगढ़ व्यंजनों पर आधारित चित्रकला छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति के चित्रण पर आधारित, वाद-विवाद, क्विज निबंध इत्यादि प्रतियोगिताओं के लिये एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त कबड्डी एवं खो-खो खेल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताएं दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर। युवा महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं तथा ऐसे प्रतिभागी जो पंजीयन नहीं करा पाए हों वे सीधे प्रतियोगिता स्थल में भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। विकासखंड युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी, श्री बी.आर.वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा ने आज 16 नवंबर को शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक जिला खेल परिसर में ली गई। जिसमें प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन, पेयजल, मंच व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पारंपरिक खाद्य की प्रदर्शनी तथा आयोजन के विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सुश्री विनीता दास खाद्य निरीक्षक, श्री पी.एस.बेदी बीईओ बिल्हा, श्री अखिलेश तिवारी स्कूल शिक्षा विभाग, श्री अतुल दाण्डेकर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सुशील मिश्रा प्रशिक्षक आदिवासी विकास विभाग, सुश्री प्रीति तिवारी पंचायत विभाग, यहांशु लाल पंचायत विभाग, जी.आर.लहरे पंचायत विभाग, दिव्यांशी शर्मा एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा, सुश्री सुषमा नामदेव एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा एवं श्री राजीव कस्तुरे लेखापाल आदिवासी विकास विभाग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!