बीजेपी कार्यसमिति की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर कार्यसमिति की आवश्यक बैठक आगामी 28 एवं 29 मार्च को नगरीय निकाय एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन की तैयारियों एवं संगठन विस्तार को लेकर भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि आगामी दिनों में हमें मंडल एवं जिले के संगठन का विस्तार करना है जिसकी तैयारी हमें मंडल स्तर पर करना है और वरिष्ठनों को प्रत्येक बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करना है ताकि कार्यकर्ताओं को संगठन में अवसर देकर संगठन को और मजबूत किया जा सके, वहीं 7 मोर्चो एवं प्रकोष्ठों का भी गठन जिला एवं मंडल स्तर पर किया जाना है इसकी भी तैयारी हमें करनी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सवा साल में ही अलोकप्रिय हो गई है प्रदेश की जनता अब महसूस कर रही है कि कांग्रेस सरकार काम नही पा रही है आमजनों का कांग्रेस से भरोसा उठ गया है। अभी कोई भी चुनाव नही है अब 2023 में विधानसभा चुनाव होने है और निश्चित ही प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आज छोटी-छोटी समस्याओं को समाप्त नही कर पा रही है जिसका हमें अपने-अपने स्तर पर पूर जोर विरोध करते हुए सक्रिय विपक्ष की भूमिका अच्छी तरह से निभानी है जिससे हमें राजनैतिक सफलता मिलेगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं गृहनिर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि 28 मार्च 2020 को जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होना है वहीं 29 मार्च 2020 को नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित है, जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों को शामिल होना है इसकी चिंता मंडल अध्यक्ष महामंत्री को करनी है। श्री सवन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत दुकानों का संचालन कर जनता को सस्ती दवाईयां देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देश के करोड़ों लोग इस हितैषी कार्य के लिए ह्दय से अभिनंदन कर रहे है। 7 मार्च को जनऔषधि दिवस के रूप में मनाया जायेगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 10 बजे 7 मार्च को इस परियोजना से संबंधित लाभार्थियों एवं जनऔषधि केन्द्र जिला अस्पताल परिसर पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर के दुकानदार से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। श्री सवन्नी ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार इस संवाद कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता केन्द्रों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इस हेतु पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना देनी है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने स्वागत भाषण देते हुए बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यों को बधाई देते हुए दोनो चुनाव संबंधित सम्पूर्ण जानकारी कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत की एवं साथ ही 11 फरवरी पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर मंडल स्तर पर आयोजित समर्पण दिवस एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लिखे गए पोस्टकार्ड की जानकारी दी। महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूजा विधानी ने कहा कि 8 मार्च को महिला अंतराष्ट्रीय दिवस पर पूरे प्रदेश के साथ साथ बिलासपुर में जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दी। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक व आभार जिला उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद लखनलाल साहू, राजेश त्रिवेदी, कृष्णकुमार कौशिक, रामनारायण भारद्वाज, गुलशन ऋषि, विजयधर दीवान, गोविंद यादव, रूक्मणी कौशिक, अश्वनी यादव, डॉ.सुनील जायसवाल, मनोहर राज, घनश्याम रात्रे, सैफुद्दीन बबलू, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, जुगलकिशोर अग्रवाल, निर्मल जीवनानी, अजीत सिंह भोगल, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगन वर्मा, बलराम देवांगन, लक्ष्मी कश्यप, जनक देवांगन, तिरिथ यादव, विजय अंचल, राजेन्द्र राठौर, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, भागवत जायसवाल, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, मनीष अग्रवाल, शंकर चक्रधारी, बीआर महोबिया, संतोष कश्यप, राकेश चन्द्राकर, नूरी दिलेन्द्र कौशिल, चांदनी भारद्वाज, ममता धनंजय क्षत्रीय, मनीता अंधियार भानू, गौरी बघेल, सुमंत जायसवाल, संदीप जायसवाल, कन्हैया यादव, उमेश यादव, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, केआर जगत, शंकरदयाल शुक्ला, राजेन्द्र अग्रहरि, राजेश सूर्यवंशी, नूरीता कौशिक, मनोरमा गुप्ता, किरण मिश्रा, कुबेर सर्राटी, राजेश रजक, वल्लभ राव, दुर्गा कश्यप, जयश्री चौकसे, रामलाल साहू, रामचरण वस्त्रकार, राजेश्वर शर्मा, संतोष तिवारी, एकांत मजूमदार, हेमंत तिवारी, कुबेर तिवारी, राधेश्याम मिश्रा, रामनाथ तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कोशले, सुनील तिवारी, अनिरूद्ध द्विवेदी, प्रवीर सेन, संजय मिश्रा, महेन्द्र पटेल, मनमोहन पाण्डेय सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।