बेहतर कार्य करने वाले 6 रेल कर्मचारी हुए सम्मानित

बिलासपुर. संरक्षा एवं सुरक्षा भारतीय रेलवे की पहचान है। इस पहचान को अक्षंण्य बनाये रखने वाले प्रेरि कर्मचारियों का सम्मान करते हुये दक्षिण पूर्व मघ्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने सोमवार को जोनल मीटिंग हाल में आयोजित संरक्षा एवं समयबद्वता की बैटक की शुरूआत की । सम्मानित रेल कर्मचारियों में रायपुर एवं नागपुर रेल मंडल के कमश सुमेश्वर पासवान गेटकीपर, नीरा बाई टेक्निशियन, गुलमत बाई टेक्निशियन, दिलेश्वर प्रसाद गेट कीपर, श्यामराव सतू टेक्निशियन, चंदन कुमार टै्रकमैन थे। दक्षिण पूर्व मघ्य रेलवे महाप्रबंधक ने रेल मंडल के द्वारा किये गये सरानिये कार्यो की प्रशंसा की पिछले बैठक में दिये गये निर्देशे एवं अन्य मुदो की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक ने संरक्षा से संबंधित विभिन्न आयामो की चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। समयबद्वता पर विंदु वार चर्चा करते हुये कहा कि समयबद्वŸा में सुधार हुआ है। परन्तु इसमें इम्प्रुमेन्ट की काफी सम्भावना है। मेंटेनेश वर्किंग एवं नये कार्यो के लिए नये दिशा निर्देश दिये गये। वर्ष 2018 में जारी किये गये स्थापना नियमो के सार, सग्रह का भी विमोचन महाप्रबंधक के द्वारा किया गया।