May 2, 2024

नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में मातृ – पितृ पूजन दिवस मनाया गया

बिलासपुर. नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी के बच्चो को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने तथा माता-पिता का बच्चों के जीवन में महत्व को बताने के उद्देश्य से शाला मे कक्षाश: मातृ – पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने घर एवं शाला मे अपने माता-पिता को अक्षत रोली का तिलक लगाकर तथा धूप दीप से आरती उतारकर उनका पूजन किया एवं पैर छूकर आशिर्वाद प्राप्त किया। शाला की शिक्षिका श्रीमती शशि सिंह ने मातृ पितृ पूजन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बच्चो से अपने माता पिता का सम्मान करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने की बात कही। शाला के शिक्षक योगेश करंजगांवकर की प्रेरणा से सभी बच्चो द्वारा अपने घरों मे भी माता पिता का पूजन कर फोटो तथा वीडियो शाला तथा कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया गया। कार्यक्रम मे शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती राजरानी टुटेजा, शिक्षक विकास कायरवार, शशि सिंह, योगेश करंजगांवकर तथा बच्चो के माता पिता, अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपने कांग्रेस की सरकार बनाई तो हमारा भी दायित्व आपका सम्मान करने का है: रामशरण
Next post छात्राएं समय का सदुपयोग करें- शैलेश पांडे
error: Content is protected !!