बॉलीवुड की फेमस सिंगर कोरोना वायरस से पीड़ित, 15 मार्च को लंदन से लौटी थीं
नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (coronavirus) की चपेट में आ चुकी हैं. वह कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाईं गई हैं. बता दें, 15 मार्च को ही कनिका लंदन से लखनऊ आई थीं और एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर निकल भागी थीं. लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को पार्टी भी दी थी.
वहीं, आज कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका कपूर लखनऊ के ताज होटल में भी गईं थीं. पार्टी में तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल थे. पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है. हर कोई डरा हुआ है. नौकर चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में हैं.

बता दें, कोरोना वायरस (CoronaVirus) का असर इन दिनों दुनियाभर में पड़ता नजर आ रहा है. चारों ओर इस वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों के सिनेमाघरों और स्कूलों को बंद कर दिया है. वहीं, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कई फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है और फिल्मों की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने फैंस को कोरोना से बचने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.