ब्राम्हण सदियों से राष्ट्र उत्थान के लिए संकल्पित है : राजेन्द्र द्विवेदी

बिलासपुर. ब्राम्हण सदियों से राष्ट्र उत्थान के लिए संकल्पित रहा है एवं समाज को दिशा दिखाते हुए ध्वज वाहक के रूप में इस जिम्मेदारी को अनवरत निर्वहन करता आ रहा है उक्त विचार समग्र ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र द्विवेदी जी ने कही इस मौके पर बिलासपुर के ब्राम्हणों की तारीफ करते हुए ध्यान आकर्षित किया कि संख्या बल में भले ही हम 4 प्रतिशत होने के बावजूद हममें विशेष खूबियां है जो चन्द्रगुप्त को भी राजा बनाने का सामर्थ्य रखता है, ब्राम्हण हमेशा वेद शास्त्र के अलावा समय समय पर मुगलों एवं अंग्रेजो द्वारा हिन्दुस्तान तोड़ने की कोशिश में शस्त्र उठाकर संघर्ष करते हुए बड़ी संख्या में बलिदान की गाथा लिखते हुए अपना परिचय देते आ रहा है।श्री द्विवेदी जी आज समग्र ब्राम्हण समाज के 69 प्रतिभाओं को श्री फल शाल स्मृति चिन्ह व मेडल से सम्मानित किया।

इसी कड़ी में कार्यक्रम अध्यक्ष नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा जब भी समाज मुझसे जो अपेक्षाएं रखेगा मैं सदैव समर्पित रहूंगा विशिष्ट अतिथि श्री अरुण शुक्ला जी अध्यक्ष रायपुर ने ब्राह्मण एकता को बनाए रखने को बल दिया उसी कड़ी में पंडित बंसीलाल गौराहा जी संरक्षक छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज एवं श्री अजय शुक्ला युवा नेता भाजपा रायपुर ने भी समाज की एकजुटता और संगठित रहने की बात कहते हुए सभी को अपना संबोधन दिया । कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन पंडित राम प्रसाद शुक्ल ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ प्रदीप शुक्ला जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालक पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई जी ने किया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजन कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

मुख्य अतिथि का भव्य माला गुलदस्ते व गुलाब के पुष्प से समग्र ब्राह्मणों ने स्वागत किया इसमें प्रमुख रूप से आयोजक गण राम प्रसाद शुक्ल जी डॉ प्रदीप शुक्ला जी राकेश शर्मा जी चंद्रप्रकाश बाजपेई जी प्रभात मिश्रा जी सुरेश शर्मा जी अमरीश मेहता जी अमित मिश्रा जी विनय शर्मा जी राजकुमार तिवारी जी सुशांत शुक्ला जी संजय दुबे जी एसपी चतुर्वेदी जी रेखेंद्र तिवारी जी स्वप्निल शुक्ला जी सुधांशु मिश्रा जी राजेश मिश्रा जी विवेकानंद झा जी डी महेश जी ललित पुजारा जी गोपाल मुखर्जी जी सुमित चक्रवर्ती जी श्रीमती विभा गौरहा जी राजेश पांडे जी डॉ उषा किरण बाजपेई जी श्रीमती सुरेखा दीक्षित जी श्री राम परसाई जी श्री बी के पांडे जी उदय सिंह जी बसंती काका जी अभय टाह जी गोपाल शर्मा जी सुरेश राय जी मनोज तिवारी जी राजकुमार शुक्ला जी अखिलेश बाजपेई जी कृष्ण कुमार पांडे जी अमित शुक्ला जी मनोज शुक्ला जी अमित तिवारी जी दिव्य प्रकाश दुबे जी सूर्यकांत पांडे जी श्री विमलेश तिवारी जी एस रमेश जी राजेश शुक्ला जी रितेश शुक्ला जी गोपाल मिश्रा जी राजीव अवस्थी जी आशीष शुक्ला जी प्रचल चौबे जी दीपेश शुक्ला जी बृजेश शुक्ला जी मनीष शुक्ला जी मनीष दीक्षित जी वीरेंद्र गौरहा जी गिरधारी लाल शर्मा जी सोमदत्त शर्मा जी विष्णु प्रसाद शर्मा जी गोपाल शर्मा जी संतोष शर्मा जी सीताराम जोशी जी अंजनी चतुर्वेदी जी अजय शर्मा जी संजय अवस्थी जी विजय शुक्ला जी शशिकांत मिश्रा जी गौरव शुक्ला जी राजेश द्विवेदी जी अमित बाजपेई जी श्रीमती जयश्री शुक्ला जी श्रीमती शीला शर्मा जी श्रीमती सुष्मिता शर्मा जी शर्मा जी आदि अन्य ने स्वागत कियाइसके पश्चात प्रतिभा सम्मान में समाज के 69 प्रतिभावान पत्रकार ब्राह्मणों का जिसमे श्री ज्ञान अवस्थी जी नथमल शर्मा जी प्रवीण शुक्ला जी हर्ष पांडे जी रूद्र अवस्थी जी सूर्यकांत चतुर्वेदी जी शशि कोन्हेर जी केशव शुक्ला जी मनोज शर्मा जी राजीव द्विवेदी जी व्यंकेश त्रिवेदी जी बी के पांडे जी अशोक शर्मा जी प्रमोद शर्मा जी अमित मिश्रा जी श्रीमती तारिणी शुक्ला जी कैलाश अवस्थी जी श्रीमती मधु शर्मा जी मुकेश मिश्रा जी अमिताभ तिवारी जी पीयूष पांडे जी सम्मानित हुए व प्रतिभावान ब्राम्हण डाक्टरों में द कर्नल y.s. दुबे जी विनोद तिवारी जी डॉक्टर राजीव रत्न तिवारी जी डॉक्टर अशोक दीक्षित जी डाक्टर मनोरमा अवस्थी जी डॉक्टर एस एस बाजपेई जी डॉक्टर एस के देवरस जी डॉक्टर आर एस शर्मा जी डॉक्टर जिग्नेश पांडेय जी डॉ ओंकार शर्मा जी डॉक्टर विकास शर्मा जी डॉक्टर गीतिका शर्मा जी डॉक्टर संदीप तिवारी जी डॉक्टर प्रदीप शुक्ला जी डॉक्टर राजेश दुबे जी डाक्टर विद्या भूषण पांडे जी डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी जी डॉक्टर आशुतोष तिवारी जी डॉक्टर सुदेश शर्मा जी डॉक्टर आशुतोष तिवारी जी डॉक्टर आरती मिश्रा जी डॉक्टर अजीत मिश्रा जी डॉक्टर निशांत शुक्ला जी डॉक्टर परितोष शर्मा जी का सम्मान हुआ। इसी तरह मेघावी छात्रों में देवायुष शुक्ला इन्हें गोल्ड मेडल दसवीं में प्रदत किया गया पंडित आदित्य दीक्षित करगी रोड के द्वारा अक्षत दुबे जी को गोल्ड मेडल दिया गया 12वीं में द्वारा पंडित राहुल वाजपेई जी के द्वारा इसी कड़ी में सिल्वर मेडल दसवीं में दिया गया आदित्य पांडे जी को अभिजीत तिवारी जी को शांतनु तिवारी जी को इशिका शुक्ला जी को अदिति वाजपेई जी को अदिति तिवारी जी को 12वीं कक्षा में सिल्वर मेडल दिया गया भव्या तिवारी एवं डॉक्टर सरिता मिश्रा जी को पीएचडी पर सिल्वर मेडल प्रदान किया गया साथ ही प्रांजल तिवारी जी को राष्ट्रीय परीक्षा मेडिकल कॉलेज रायपुर सिल्वर मेडल दिया गया साथ ही चंद्रभानु बाजपेई एनआईटी रायपुर को भी मेडल प्रदान किया गया खेलकूद नृत्य गायन में सिल्वर मेडल शिखा शुक्ला सीवी पांडे यशी पांडे आकांक्षा शुक्ला शिव प्रकाश तिवारी प्रदीप त्रिवेदी वर्षा अवस्थी को दिया गया हमारे इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र त्रिवेदी जी अध्यक्ष गुजरात विधानसभा रहे श्री शैलेश पांडे जी अध्यक्षता विधायक बिलासपुर रहे विशिष्ट अतिथि श्री अरुण शुक्ला जी अध्यक्ष शिक्षा मंडल ब्राम्हण समाज रायपुर पंडित बंसीलाल गौरहा जी संरक्षक छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज बिलासपुर पंडित अंजय शुक्ला जी पूर्व छात्र नेता व भाजपा नेता रायपुर मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को स्मृति चिन्ह श्रीफल एवं साल से समग्र ब्राह्मण समाज में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज सरजू पारी ब्राह्मण समाज मारवाड़ी ब्राह्मण समाज गुजराती ब्राह्मण समाज उत्कल ब्राह्मण समाज वर्ल्ड ब्राह्मण समाज कश्मीरी ब्राह्मण समाज मैथिली ब्राह्मण समाज सनाढ्य ब्राह्मण समाज तमिल ब्राह्मण समाज आंध्र ब्राह्मण समाज बंगाली ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज पर परशु सेना ब्राह्मण विकास मंच भूमिहार ब्राह्मण समाज जीजोतिया ब्राहमण समाज पंजाबी ब्राह्मण समाज मराठी ब्राह्मण समाज सिंधी ब्राह्मण समाज के अध्यक्षों के द्वारा सम्मान किया गया।अंत में सभी अतिथियों का एवं सभी ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए सबको सह भोज के लिए सादर आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।