July 23, 2019
ब्लड सैंपल देने गया इधर 17 हजार हो गया पार

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में चोरों का गिरोह सक्रिय है।जो सिम्स में भीड़ का फायदा उठाकर मरीजों की जेब काट ले रहे है।सिम्स में सुरक्षा व्यवस्था के लिये सैकड़ो गार्ड है।उसके बाद भी जेबकतरों द्वारा मरीजों व उनके परिजनों के पर्स पार हो जा रहे है।आज भी सिम्स में अपने बच्चों का इलाज कराने आये एक पिता का किसी अज्ञात चोर ने जेब काट लिया।जिसमे 17000रुपये रकम थे।सिम्स में अपने बच्चों का इलाज कराने आये मध्यप्रदेश के करजिया निवासी उमेश मोंगरे आज दोपहर एक बजे पैथोलॉजी विभाग के पास खड़ा था।इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसके जेब से पर्स पार कर दिया।जिसमें 17000रुपये नकद व कुछ जरूरी दस्तावेज थे।जेब कट जाने की जानकारी के बाद पीड़ित सिम्स चौकी पहुँचा।जहा उसने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।