मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य गंभीरता, धैर्य और निष्पक्षता से करें : कलेक्टर

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिये मतदाता सूची निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित करने के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 सितंबर 2019 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता, धैर्य और निष्पक्षता से करने का निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिया है। मंथन सभाकक्ष में आयोजित जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिया। कलेक्टर ने बताया कि 1 जनवरी 2019 की स्थिति में वार्ड वार मतदाता सूची को सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमाणित करेंगे। प्रारंभिक प्रकाशन के साथ दावा-आपत्ति भी आमंत्रित की जाएगी। जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2019 निर्धारित है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कौन-कौन से मतदान केन्द्र किस वार्ड में आ रहे हैं, इसकी सतत् निगरानी करें। मतदान केन्द्रों की स्थिति, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था का आंकलन कर लें। मतदान केन्द्र वार्ड के नजदीक रहे। इसके लिये प्रस्ताव देने की तैयारी करें। कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रचार-प्रसार अभियान की योजना बनाई गई है। जिसे ‘जागव वोटर’ नाम दिया गया है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रचार-प्रसार की गतिविधि प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बैठक में समय-सीमा अवधि से बाहर के विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन के प्रकरणों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर कोटा तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और तहसीलदार को अपने मुख्यालय में रहने की कड़ी हिदायत दी। आरआरसी वसूली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बैंक से संबंधित बकाया वसूली गंभीरता से करने का निर्देश राजस्व मोहर्रिर को दिया। पर्यावरण उपकर की वसूली हेतु बड़े संस्थानों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। आॅनलाईन भू-नक्शा अद्यतीकरण की समीक्षा की। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों का निराकरण तत्परता से करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में भू-अर्जन के प्रकरण में अवार्ड, नजूल भूमि का नामांतरण, नजूल पट्टे का नवीनीकरण, राजस्व पखवाड़ा की तैयारी, धान खरीदी पंजीयन की तैयारी, जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा हुई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, श्री बी.सी.साहू, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।