May 18, 2024

शरद पूर्णिमा आयोजन में आकर्षण का केंद्र रहे रुद्रांश व बांसुरी

बिलासपुर. शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर  शिवमंदिर प्रांगण, शुभमविहार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।  तीन वर्ष की अल्प आयु में मास्टर रुद्रांश ने गायत्री व महामृत्युंजय मंत्रोचार के साथ भजन  तथा बांसुरी शुक्ला ने बांसुरी की धुन पर वंदेमातरम गाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज की प्रदेशाध्यक्ष  सविता साय तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  अखिलानन्द पांडेय ने की।बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक  ललित अग्रवाल ने  उपस्थित  बच्चों, माताओं – बहनों तथा वरिष्ठ नागरिकों से धार्मिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से हिंदुत्व में वैज्ञानिक जीवनशैली को सहजता से प्रतिपादित करते हुए छुआ-छूत, भेदभाव मुक्त हिंदुत्व के सद्गुणों से युक्त सर्वसमावेशी समाज बनाने का संकल्प दिलवाया गया। छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य, गायन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। सुश्री शिवि नंदनी पांडेय व रजनी पांडेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आज के कार्यक्रम में बड़ी सँख्या में उपस्थित मातृशक्ति श्रीमती निशा अग्रवाल, इंदु पांडेय, रानी शुक्ला, पायल लाठ, मोनिका अग्रवाल, साधना कांट्रेक्टर श्रीमती फ्लेरिया ने हिंदू महीने, ऋतुयें, त्यौहारों से सबंधित प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए। आयोजन में सर्वश्री अखिलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, उमेश पांडेय, नर्मदाप्रसाद अहीर, संदीप अवस्थी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, धीरज फ्लेरिया, आर के शर्मा, मोहन अग्रवाल, आर के अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में शुभमविहार निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की याददाश्त कमजोर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश गुप्ता के कार्यकाल में टूटा था नन्द कुमार साय का पैर
Next post 25 अक्टूबर से पाराघाट फाटक व उदिया फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी
error: Content is protected !!