September 30, 2020
मरवाही चुनाव : बिलासपुर शहर महिला अध्यक्ष सीमा पांडे को मिली बड़ी जवाबदारी
बिलासपुर.राज्यसभा सदस्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो नेताम के निर्देशानुसार आगामी मरवाही में होने वाले विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संचालन हेतु अध्यक्ष द्वारा महिला कांग्रेस के पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी प्रदान की जा रही है । जिसके तहत गौरेला ब्लॉक का प्रभार बिलासपुर शहर महिला अध्यक्ष सीमा पांडे को दिया गया है । विपक्ष में रहते हुए विगत कई वर्षों से शहर महिला अध्यक्ष सीमा पांडे ने महिला कांग्रेस को मजबूत किया है,उनके संघर्ष के परिणाम स्वरूप सीमा पांडे को यह बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है । इस जवाबदारी से यह संदेश तो जरूर जाता है कि पार्टी में सीमा पांडे का कद बढ़ा है ।
गौरेला ब्लॉक प्रभारी सीमा पांडे को, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही प्रभारी मायारानी सिंह के साथ ब्लॉक का दौरा कर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल उपलब्धि की जानकारी आमजनता के बीच ले जावेंगे एवम समय समय पर माननीय अध्यक्ष जी से निर्देश लेंगे एवम अपनी गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराएंगे, यह आदेश श्रीमति उषा रज्जन श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा दी गई है ।