मासूम की मौत पर भड़के विधायक ने चांटीडीह का किया मुआवना,पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

बिलासपुर. विधायक शैलेष पाण्डेय ने चांटीडीह के अनुराग साहू उम्र 8 वर्ष पिता महेश साहू के पुत्र जो कल नदी में डुबने से देहांत हो गया था । उसके परिवार वालो से मिलने के लिए पहुँचे ओर इस दुखद घड़ी में उनके परिवार वालो को सान्तवना देकर कहा कि जो सरकार के तरफ से आपदा के तहत एक सप्ताह के अन्दर मुआवज़े की राशि बच्चे के परिवार वालो को देने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। और उस घटना वाली जगह पर जाकर देखा और यह पाया गया कि उस जगह नदी में पूर्व में कुछ रेत उत्खनन वालो ने उत्खनन किया था ।जिसके वजह से एक बड़ा गड्डा बन गया है ।जिसमे पानी भरने के कारण आज यह हादसा सम्भवता हुआ उसके बाद निगम के मातहतों को बुलाकर निर्देशित किया कि इस जगह पर नदी के दोनो और साइन बोर्ड लगाकर सूचना दे कि यहाँ पर नहाना मना है साथ ही काली घाट नदी के किनारे मोहल्ले वासियों के मांग पर नहावन पूजा पाठ के लिए घाट का निर्माण करने व एक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता जहुर अली, पुष्पेंद्र मिश्रा, महेंद्र नेताम, श्याम केवर्त, बच्चे के पिता महेश साहू ,ओर बस्ती के समस्त लोग उपस्थित रहे।