February 18, 2020
मिशन एवं झाराडीह समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद
बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा-नैला स्टेशनों के मध्य किमी. 666/20-22 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 338 (मिशन फाटक) को, दिनांक 20.02.20 (गुरूवार) प्रातः 08 बजे से शाम 06 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही किमी 667/17-19 में स्थित रोड अंडरब्रिज से उपलब्ध है। इसी प्रकार झाराडीह यार्ड किमी. 624/08-10 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 316 (झाराडीह फाटक) को, दिनांक 20 फरवरी 2020 (गुरूवार) रात 08 बजे से दिनांक 21 फरवरी 2020 (शुक्रवार) प्रातः 08 बजे तक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
स्टेशनों में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जामगा-दघोरा-हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी हेतु दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित है साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु कुछ गाडियों को पैसेंजर के रूप में चलाई जा रही है तथा विभिन्न स्टेशनों में अस्थायी ठहराव की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके अलावा विभिन्न दिवसों में निम्न गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। विवरण इस प्रकार हैः-
प्रभावित होने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 21 फरवरी 2020 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19660 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 23 फरवरी 2020 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 22 फरवरी 2020 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 25 फरवरी 2020 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 22 फरवरी 2020 को माल्दा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 24 फरवरी 2020 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13426 सूरत-माल्दा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जामगा-दघोरा-हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी हेतु दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित है साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु कुछ गाडियों को पैसेंजर के रूप में चलाई जा रही है तथा विभिन्न स्टेशनों में अस्थायी ठहराव की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके अलावा विभिन्न दिवसों में निम्न गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। विवरण इस प्रकार हैः-
प्रभावित होने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 21 फरवरी 2020 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19660 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 23 फरवरी 2020 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 22 फरवरी 2020 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 25 फरवरी 2020 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 22 फरवरी 2020 को माल्दा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 24 फरवरी 2020 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13426 सूरत-माल्दा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।