June 17, 2020
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से दिए गए निर्देशों का बेहतर क्रियान्वयन करने कार्य करें : कलेक्टर धावड़े
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कलेक्टर श्याम धावड़े ने विगत 10 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेस के माध्यम से कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 19 जून 2020 को पूरे प्रदेश में ग्रामसभा के आयोजन हेतु सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोविड-19 के मानकों के अनुरूप आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए इसकी मुनादी कर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों एवं ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से उक्त दिवस को आयोजित ग्राम सभा में पहुंचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने को कहा। इस अवसर पर हर गांव, हर गोठान में रोका-छेका के लिए बैठक आयोजित कर स्थानीय पशु पालकों द्वारा मवेशियों को खुले में न चरने देने की शपथ ली जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े ने विगत 10 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर काॅन्फ्रेस में कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन अधिकार अधिनियिम, प्रवासी श्रमिकों को बेहतर व्यवस्थापन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मिशन मोड में कार्य करने को कहा।
साथ ही सभी अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ क्षेत्रों का दौरा कर इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए अनिवार्य रूप से निरीक्षण टीप लिखें। कलेक्टर ने सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं आमजनों को अपनी बाड़ियों में फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। विभागीय अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करते समय स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किये जाने वाले रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता की भी जांच करें। धावड़े ने कहा कि शासन द्वारा नगरीय बसाहटों से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशेषकर आदिवासी जिलों में हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की गई है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोविड-19 के दौरान हाट बाजार संचालन की अनुमति प्राप्त होती तो सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए हाट बाजार क्लीनिक योजना का पुनः संचालन करें, ताकि बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मौसमी बीमारी के रोकथाम हेतु सभी दवाईयां तथा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने को कहा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र के कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। उन्होंने जिले में संचालित होने वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा शासन के मापदण्ड के अनुरूप छात्र-छात्राओं का प्रवेश लेने को कहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी पट्टाधारी कृषकों सहित वन अधिकार पट्टा प्राप्त कृषकों को इसका लाभ अधिक से अधिक दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत् वन अधिकार पट्टा प्राप्त कृषकों का भी क्रेडिट कार्ड बनाने तथा मनरेगा के तहत् भूमि सुधार, पशु पालन हेतु शेड सहित अन्य कार्यों से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर ने कोविड-19 से प्रभावित जिले के प्रवासी श्रमिकों के बेहतर व्यवस्थापन हेतु सभी निर्माण एजेंसियों से उनके कार्य क्षमता के अनुरूप उन्हें नियोजित करने को कहा। उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन, जाॅब कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की समक्षा करते हुए नरवा योजना के तहत् जिले में चल रहे नाला ट्रीटमेंट एवं गोठान निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने बाड़ी येाजना के तहत् महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बढ़ावा देने की बात कही। कलेक्टर ने आदिवासी विभाग द्वारा संचालित छात्रावास-आश्रमों, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों संचालित गर्म भोजन की वितरण हेतु स्व सहायता समूहों के माध्यम से सब्जी व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस., अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व कार्यालय प्रमुख, सर्व जनपद पंचपयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।