राज्यसभा सांसद छाया वर्मा हवाई सुविधा के लिये पत्र लिख मंत्री से मुलाकात भी करेंगी


बिलासपुर. हवाई सुविधा हेतु जारी अखण्ड में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भागीदारी की और कहा कि वे नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखने के साथ-साथ दिल्ली उनसे मुलाकात भी करेंगी। छाया वर्मा के अनुसार न्यायधानी बिलासपुर को सभी महानगरों के साथ सीधी उड़ान सेवा से जोड़ना पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के हित में है।

गौरतलब है कि आज रायपुर से बिलासपुर एसईसीएल अप्रेन्टिस के आंदोलन में शरीक होने आई सांसद छाया वर्मा बिलासपुर में 210 दिन से जारी हवाई सुविधा हेतु चल रहे जन संघर्ष स्थल राघवेन्द्र राव सभा भवन में सीधे पहुंची। उनके साथ आये नगर महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय विजय केशरवानी एवं प्रमोद नायक के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक और कार्यकर्ता पहुंचे। धरना स्थल पर सांसद छाया वर्मा को हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें विस्तार से हवाई सुविधा के मार्ग में आ रही बाधाओं को जिक्र है।


सी.एम.डी चौक में हवाई सुविधा के लिये महती नुक्कड़ सभा हुई
कल संध्या 5 से 7 बजे के बीच बिलासपुर के सी.एम.डी चौक में हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की छठवी नुक्कड़ सभा में बड़ा जन सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुये विभिन्न वक्ताओं ने बहुत ही जोशीले अंदाज में बिलासपुर के जन आंदोलन ईतिहास को याद किया। रिंकू मित्रा ने कहा कि हमें बिलासपुर जोन आंदोलन को दोहराने के लिए बाध्य न किया जाये। प्रतिष्ठित नागरिक एस.पी चतुर्वेदी ने 2010 में ही हुये सर्वे के आधार पर बिलासपुर को हवाई सुविधा के लिये उपयुक्त बताया। वरिष्ठ नागरिक किशोरी लाल गुप्ता ने पिछले 15-20 साल में बिलासपुर का वजन कम हो जाने की बात कहते हुए राजनेताओं पर इसका दोष मढ़ा। जयदीप राबिन्सन के अनुसार इस हवाई सुविधा के लिये और बड़े आंदोलन की बात कही। सभा को महेश दुबे, बद्री यादव, देवेंन्द्र सिंह, विजय दुबे, सुभाष अग्रवाल, आदि ने भी संबोधित किया। सभा का कुशल संचालन रविन्द्र सिंह ठाकुर और व्यवस्था राघवेन्द्र सिंह एवं केशव गोरख ने की।

सी.एम.डी चौक नुक्कड़ सभा में आगमन के क्रम से सर्वश्री बबलू पुरी गोस्वामी, चन्द्र नाथ चर्टजी, शिवा मुदलियार, सलीम, जावेद उल्ला सिद्दकी, रेहान, विजय मुद्लियार, प्रशांत तिवारी, राजीव सिंह, रामा बघेल, परेश श्रीवास्तव, दिलीप साहू, असीम कुर्रे, संतोष सिंह, प्रशांत पाण्डेय, अजय तिवारी, बलवंत सिंह, मुरली राव, नवीन गोयल, प्रकाश मसीह, गन्नू, अभय राय, हरि गुरंग, संजय दवे, उत्तम चर्टजी, गोपाल दुबे, सन्नी चौहान, सुखनंदन, अरविंद शर्मा, शिव तिवारी, गणेश खाण्डेकर, अभिजीत डे, जयनारायण श्रीवास, रिंकू खान, तरूण कोशले, अनिल जांगड़े, मुकेश दुबे, तनुज बोहरा, हरिश यादव, अतुल सलूजा आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!