May 6, 2024

अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी चकरभाठा पुलिस के हत्थे चढ़ा 

बिलासपुर / सैय्यद रमीज . पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह, द्वारा निजात अभियान के तहत जिले मे हो रही अवैध शराब के बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये है ।इसी के परिपेक्ष्य मे आज  मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक-सीजी-10 एन 1944 से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राम सेंवार मे खडा था। जिस पर थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा टीम बनाकर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी शंभु वर्मा पिता स्व उमेंद वर्मा उम्र 44 साल निवासी सेंवार को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 50 लीटर हाथ भठठी का बना महुआ शराब कीमती 6000 रुपये एवं एक मोटर सायकल जप्त किया गया तथा के विरूद्ध अप.क्र. 101/23 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भारती मरकाम , प्रधान आरक्षक रविकांता सैनिक, आर. सतीष यादव , आर. हरीश यादव, आरक्षक मिथलेश साहू आर. विनोद कुमार सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वृत्त कार्यालय कोरबा में समीक्षा बैठक आयोजित
Next post किसी भी काम में लगन जरुरी – संध्या चंद्रसेन       
error: Content is protected !!