रावत महोत्सव द्वारा उच्च अंक लाने वाले छात्रों को दिया जाएगा छात्रवृत्ति

बिलासपुर. रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों के सूक्ष्म जांच एवं चयन करने के लिए गठित समिति की बैठक दिनांक 22 सितंबर को हुई है।इस बैठक में आवेदन पत्रों की जांच के बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का चयन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य श्री रामनारायण यादव बाबू राव जी,ने की एवं डॉ आर जी यादव,डॉ कालीचरण यादव ,श्री मनीराम यादव,रामकुमार यादव,विजय यादव,एवं श्री संतोष कुमार यादव, विशेष रूप से उपस्थित थे।चयनित पांचवी एवं आठवी की छात्र छात्राओं को 2000 दसवीं के छात्रों को 3000 एवं बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को 5000 रुपयों की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।यह उल्लेखनीय है कि रावत नाच महोत्सव समिति विगत 21 वर्षों से छात्रवृत्ति प्रदान करते आ रही है।यह 22 वा वर्ष है।इससे यादव समाज के अनेक छात्र छात्राओं लाभान्वित हुए है।तथा उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हुए है,रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति हेतु इस वर्ष निम्नांकित छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। रावत नाच गोल दल से सम्बद्ध यादव परिवार के प्रतिभावन छात्र छत्राओं प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वी छात्र आदित्य यादव पिता प्रकाश कुमार यादव सिरगिट्टी तारबाहर,सागर यादव पिता डोमन यादव घुटकू तखतपुर,आकाश यादव पिता गन्नू यादव अर ब इन तखतपुर। छात्रा कुमारी स्वाति यादव पिता जितेंद्र यादव मुलमुला पैधार, जागृति यादव पिता मनोज यादव मुलमुला, आकृति यादव पिता विजेंद्र यादव सड़क पारा मोपका

पूर्व माध्यमिक परीक्षा 8 वी
छात्र शेलेष सिह यादव पिता शमसुत कमल यादव ग्राम बसिया,अविनाश यादव पिता राम किशुन मंगला, आदर्श यादव पिता राजेश्वर यादव बसिया, छात्रा कु दिव्यानी यादव पिता कोमल यादव बसिया,सोनम पिता देवप्रसाद यादव बसिया,स्वेता पिता राजकुमार यादव बसिया

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!