May 1, 2024

रेल यात्रियों का टोटा 3 मेमू एवं 1 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द

File Photo

बिलासपुर. पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारणअबिकापुर एवं जबलपुर तथा नागपुर एवं रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों  का परिचालन रद्द की जा रही है । इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में की जा रही लॉक डाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़  एवं रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 से 31  मई’ 2021 तक  रद्द रहेगी ।  रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है  :-

1) 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।

2) 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।
मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया –
3) 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

4) 08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

5) 08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
6) 08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
7) 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
8) 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेंट्रल विस्टा की तुलना नवा रायपुर के निर्माणों से करना भाजपा की खीज : कांग्रेस
Next post डॉक्टर बन रुचि ने माता पिता और समाज को किया गौरवान्वित
error: Content is protected !!