राशनकार्ड व पैसे नही थे सिविल लाइन पुलिस ने 20 किलो चावल व दाल सब्जी घर पहुँचाया

बिलासपुर. डायल 112 कमांड सेंटर से  सूचना मिलने पर तोरवा ईगल कार्यरत आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक उत्तम भास्कर तत्काल महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती, थाना सिविल लाइन पहुँचे जहाँ फन्दूलाल टंडन पिता परदेसी टंडन उम्र 38 वर्ष  द्वारा बताया गया कि मैं रोजी मज़दूरी का काम करता हु, कमाने खाने के लिए बाहर से आया हु, मेरे पास राशन कार्ड नही है और लॉक डाउन होने से पैसे भी नही है। राशन नही होने से  मेरे 3 छोटे बच्चे और पूरा परिवार भूखा है , जिस पर कार्यरत आरक्षक द्वारा 20 किलो चावल, 2 किलो दाल व सब्जियां स्वयं के व्यय से ख़रीदकर  देने से पीड़ित परिवार की मदद की गई।

डायल 112 ने मजदूरों को राशन खरीदकर मदद की : डायल 112 कमांड सेंटर से  सूचना मिलने पर हिर्री  ईगल कार्यरत आरक्षक 1505 संजय विशवास एवं चालक किशोर साहू तत्काल नयापारा, थाना चकरभाठा पहुँचे जहाँ रामसाय कश्यप पिता सोहन कश्यप उम्र 23 वर्ष  द्वारा बताया गया कि मैं रोजी मज़दूरी का काम करता हु, कमाने खाने के लिए बाहर से आया हु,  लॉक डाउन होने से कही पैसे कमाने नही जा पाने से मेरे पास राशन खरीदने के लिए पैसे नही  है। राशन नही होने से  मेरे बच्चे और पूरा परिवार कल से भुखे  है , जिस पर कार्यरत आरक्षक द्वारा चावल, दाल व सब्जियां स्वयं के व्यय से ख़रीदकर  देने से पीड़ित परिवार की मदद की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!